फिल्मी हस्तियों की सभाओं का भी किया जा रहा है आग्रह.
प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। अब नामांकन के दौर के बीच दोनों दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सभाएं और रोड शो कराने के लिए मांग प्रदेश कार्यालय को भेजना शुरु कर दिया गया है।
दरअसल इस बार प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बीच अभी से बेहद कड़ा व रोचक मुकाबला होता दिखना शुरु हो गया है। ऐसे में दोनों दलों के प्रत्याशी प्रचार में अपने -अपने पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई ऐसे चेहरों की भी मांग की जा रही है,जिन्हें पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी है। ऐसे चेहरों की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशियों द्वारा राजनाथ सिंह, हेमा मालिनी, सनी देयोल, स्मृति ईरानी , हेमंता विश्वशर्मा जैसे नेताओं की मांग भी की जा रही है। खास बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए बड़े नेताओं की सभा करवाना चाहते हैं। भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बाद सभी सीटों से प्रत्याशी और नेता उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाएं करवाने की मांग पार्टी संगठन से कर चुके हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार भोपाल से सटे रायसेन जिले की चारों सीटों से सनी देओल के साथ ही हेमा मालिनी की सभा की मांग की गई है। पार्टी में फिलहाल फिल्मी सितारों को बुलाने पर आमराय नहीं बन पा रही है। इसी तरह से भिंड, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, विदिशा जिले के उम्मीदवार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभाएं करवाने की मांग कर चुके हैं। इसकी वजह है इन क्षेत्रों का ठाकुर बाहुल होना। इसी तरह से महाराष्ट्र की सीमा वाले जिलों में शामिल खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मांग की जा रही है। उधर, एससी-एसटी आरक्षित सीटों से रामदास आठवले की मांग की गई है। दरअसल पार्टी ने उम्मीदवारों से उनके यहां सभाओं के लिए स्टार प्रचारकों के नाम मांगे थे। गौरतलब है कि राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी जा चुकी है। स्टार प्रचारकों का चुनाव आयोग से अनुमोदन होने के बाद जो नाम सूची में होते हैं, उनका खर्चा उम्मीदवार के बजाय पार्टी के खाते में जोड़ा जाता है।
कांग्रेस में प्रियंका व नगमा की मांग
अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसके प्रत्याशियों द्वारा सर्वाधिक मांग प्रियंका गांधी की बताई जा रही है। इसी तरह से सोनियां गांधी व राहुल गांधी की मांग भी लगभग हर सीट से की जा रही है। मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा फिल्म अभिनेत्री नगमा की भी मांग बनी हुई है, जबकि आरक्षित सीटों पर पार्टी अध्यक्ष पार्टी मल्लिकार्जुन खडग़े की सभा की अपेक्षा की जा रहा है। ग्वालियर-चंबल, मालवा और निमाड़ में सचिन पायलट की सभाएं कराए जाने की डिमांड है। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू की सभाओं की भी मांग पीसीसी आ रही है।