मतदाता ने चबा डाला प्रत्याशी के हाथ का अंगूठा

मतदाता ने चबा डाला प्रत्याशी के हाथ का अंगूठा.

विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अजीब-ओ- गरीब नजारे देखने को मिल रहे हैं। कहीं उम्मीदवारों के स्वागत मैं मतदाता अपना पूरा समर्थन जाता रहे हैं, तो कहीं प्रत्याशियों को जनता के क्रोध का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही वाकया शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां एक मतदाता ने सूबे के मंत्री व प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के हाथ का अंगूठा चबा लिया। यह घटना जनसंपर्क के दौरान हुई है। दरअसल किसी बात को लेकर रामप्रसाद जाटव नामक व्यक्ति की गनमैन से झड़प हो गई और इस झड़प में रामप्रसाद जाटव ने राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ का अंगूठा चबा लिया। इसके बाद मंत्री के समर्थकों ने रामप्रसाद को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। रामप्रसाद के घर वालों के आग्रह पर सुरेश धाकड़ ने कोई मामला दर्ज नहीं कराकर उसे पुलिस से छुड़वाकर परिवार के सुपुर्द कर दिया।

भाजपा जहाज, दो-चार चूहे निकल जाएं तो फर्क नहीं : विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा एक जहाज है। उसमें से यदि चार चूहे निकल भी जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी पहचान पार्टी से है, जो पार्टी से निकला, वह लोगों के दिल से भी निकल जाता है। यह बात विजयवर्गीय ने विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ नेताओं के भाजपा छोड़ने के सवाल पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। बुरहानपुर में हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भाजपा से बगावत की है। हर्षवर्धन भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि नंदकुमार ने भाजपा के लिए बहुत कुछ किया है। पार्टी ने भी उन्हें बहुत कुछ दिया। छह बार सांसद और विधायक बनाया।

कालाबाजारी करने वालों की पार्टी है बीजेपी: शुक्ला
भाजपा जमाखोरों और कालाबाजारी करने वालों की पार्टी है। शिवराज सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है। असल में इसकी वजह यह है कि भाजपा ने सहकारी समितियों को कमजोर कर खाद बेचने का काम बीजेपी के कार्यकर्ताओं की दुकानों को दे दिया है, जो सत्ताधारी दल के संरक्षण में कालाबाजारी कर रहे हैं। इन सब चीजों से मप्र की जनता त्रस्त हो चुकी है और इस चुनाव में 150 से अधिक सीटों से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने यह आरोप पत्रकारों से चर्चा में लगाया है। शुक्ला ने कहा कि बीजेपी ने धनबल के जरिए विपक्ष को दबाना और धमकाना शुरू कर दिया है। जनता ने जिस तरह से कर्नाटक में जनादेश दिया कि यह तोडफ़ोड़ जोड़- तोड़ से बहुत दूर हो चुके हैं, वैसा ही मध्य प्रदेश में होने वाला है।

वीडियो वायरल, भैया के सीएम बनने का मौका, निर्विरोध जिता दो
मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक ने दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को ऑफर दिया कि इस बार उनके पिता के पास सीएम बनने का मौका है तो उन्हें निर्विरोध जिता दें। उनका वादा है कि वो अगली बार कांग्रेस को रहली से निर्विरोध जिता देंगे। एक वायरल वीडियो में अभिषेक कहते दिख रहे हैं कि तुम्हे (कांग्रेस) विधायक ही बनना है, हम अगली बार बना देंगे। 40 साल जनता ने साथ दिया और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, तब गोपाल भार्गव सीएम की दौड़ में शामिल हो पाए। इसलिए मुख्यमंत्री का चुनाव है। आप लोग (कांग्रेस) सहयोग कर दो।