सी.एम.राइज मॉडल स्कूल में धूमधाम से बनाया गया रामोत्सव.

प्रभु श्रीराम जी के भव्य,दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण में सी.एम.राइज मॉडल स्कूल रामपुर नैकिन में रामोत्सव कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी,कर्मचारी गण सम्मिलित हुए और विद्यालय व्दारा आयोजित इस ऐतिहासिक क्षण में प्रभु की स्तुति की,आयोजित कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने प्रभु आयोध्या आगमन पर रंगोली, गीत,भजन, स्तुति, रामधुन के साथ आरती की एवं स्थानीय स्तर पर वार्ड 07 में शंखनाद के साथ फेरी कर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय वातावरण में बदल दिया उत्साहित लोगो ने जय श्री राम के नारों के साथ छात्रों का जगह जगह उत्साह बढ़ाया इस गरिमामयी आयोजन में श्री नितिन झोड़ तहसीलदार ,नगर परिषद के अध्यक्ष रामकुमार साहू,मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष आनंद तिवारी नगर परिषद के निर्माण सभापति अध्यक्ष नागेंद्र सिंह रिंकू,मथुरा प्रसाद गुप्ता ,रजऊ मिश्रा मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री लालजी तिवारी, इंजीनियर साहब,के साथ साथ समस्त नगर परिषद के कर्मचारीगण,पंचमुख विद्यालय के प्राचार्य बी.जी.तिवारी, जनशिक्षक बाला प्रसाद तिवारी, यूनियन बैंक के मैंनेजर साहब,विनोद सिंह (पूर्व पार्षद)मुनि विश्वकर्मा,पं.दीनदयाल योग संस्थान दिल्ली से पहुँचे योग प्रशिक्षक कुश सिंह गहरवार ,योगी जी, विकास खंड योग प्रभारी कमलेश मिश्रा एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें विद्यालय की ओर से प्राचार्य जी ने सभी अतिथियों का अपने परिसर में स्वागत कर इस शुभ अवसर की शुभकामना दी और साथ ही छात्रों के व्दारा 1551 (एक हजार पांच सौ इक्यावन ) दीप प्रज्जलित दीप माला पर प्रकाश डालते हुए प्रभु श्री राम जी के व्यक्तित्व पर उदबोधन दिया,तहसीलदार साहब जी ने छात्रों के व्दारा प्रस्तुति कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना दी इस रामोत्सव मे समस्त विद्यालय परिवार ने बड़े उत्साह के साथ अपनी सहभागिता की,अंत मे आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण उपरांत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।