ब्लाक रामपुर नैकिन के बीएमओ का प्रभार डां० ओमप्रकाश पिड़िहा को
चुरहट, दिनांक 18.01.2024 को प्रात 10.30 बजे सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का निरीक्षण कार्यालीन टीम द्वारा किया गया जिस दौरान प्रभारी बीएमओ डा० प्रेरणा त्रिपाठी अनुपस्थित पाई गई।
अस्पताल के कर्मचारियों व मरीजों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रभारी बीएमओ डा० प्रेरणा त्रिपाठी सप्ताह में
1-2 दिन ही आती हैं जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई मिली। संस्था के एनआरसी में 10 बिस्तरों के बीच एक बच्चा भर्ती मिला, पोस्ट नेंटल वार्ड में भर्ती 11 प्रसूताओ मे से पीपीआईयसीडी एक भी प्रसूता को नही लगी थी। गर्भवती महिलाओं में एनिमियां के प्रबंधन में आयरन सुकोज कम मात्रा में व अपूर्ण लगाया गया संस्था के हब में स्पोक से काफी कम संख्या में सैम्पल मिला। ब्लाक लेखा प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत एनएचएम की वित्तीय वर्ष 23-24 की कैशबुक में अप्रैल से आपके द्वारा एक भी हस्ताक्षर नही मिला व आरकेएस की कैशबुक टीम को नही दिखाई गई सिविल अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन में आपकी कोई रूचि नही प्रतीत होती।

तत्संबंध में कार्यालीन पत्र कं आरजेडी / 24 / 557दिनांक 19.01.2024 द्वारा आपको कारण
बताओ नोटिस देकर समक्ष में जबाव देने हेतु बुलाया गया था। आपके द्वारा दिनांक 25.01.2024 को पत्र का जबाव दिया गया जबकि आप समक्ष में उपस्थित नही हुई। आपके द्वारा दिया गया एससीएन का उत्तर
समाधान कारक नही पाया गया। अतः आपको अपने मूल पद स्थापना प्रथमिक स्वा० केन्द्र हनुमानगढ जिला सीधी में कार्य करने हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है।
सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन के बीएमओ का प्रभार डां० ओमप्रकाश पिड़िहा चिकित्सा Bisu 8-1.2 अधिकारी प्राथमिक स्वा० केन्द्र बडखरा को तत्काल प्रभाव से सौंपा जाता है।