सपा नेता: जय सिंह राजू-ने ली बैठक संसदीय सीधी कार्यकर्ता हुए शामिल.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक पोड़ी में की जिसमें ईवीएम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हर कार्यकर्ता पुलिंग बूथ पर बैलेट पेपर की अधीनस्थ चुनाव में शामिल नहीं होगा तब तक यह ईवीएम की मनमानी चलती रहेगी और सत्ता सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनी रहेगी इसको हटाने के लिए जन-जन तक यह अभियान चलना और बताना जरूरी है की सभी लोग एक मत होकर ईवीएम वोटिंग प्रणाली का विरोध करें और वैलेट पेपर से होने वाले चुनाव की मांग करें तभी परिवर्तन होगा और सरकार बदलेगीइस अभियान के तहत आज से यह संकल्प लिया गया की एक-एक व्यक्ति इकट्ठा होकर ईवीएम के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे और ईवीएम हटाओ हस्ताक्षर अभियान पखवारा शुरू करके संसदीय क्षेत्र के हर एक विधानसभा बार संघर्ष और प्रयास करेंगे कि एक बुलंद आवाज एकजुट होकर इस भारतीय जनता पार्टी सरकार की खिलाफ उठाई जाएगी वही राजू ने कहा की जिस प्रकार से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पीडीए के अंतर्गत सभी को समानता का अधिकार देने की बात की है वह शायद ही किसी दलों ने सोचा उसमें पिछड़ा दलित आदिवासी और अगड़ी जो पिछड़े हुए हैं उन सबके लिए समान रूप से एक अच्छी सोच के तहत काम करने का संकल्प हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लिया है और उसी के तहत पूरे देश में हम एक आने वाले समय में अच्छा प्रतिनिधित्व के सहभागी होंगे और कार्यकर्ताओं ने भी तहे दिल से समर्थन कियाइस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रभारी रहे राजनारायण और कन्हैया यादव उमेश साकेत ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संग्राम सिंह चौहान लल्लन दुबे राजरूप जायसवाल रामनाथ केवट सोमनाथ वर्मा विश्व दीप सिंह गौड़ रामलाल सोंधिया चंद्रशेखर बैगा अमन सिंह बघेल अनिरुद्ध दाहिया लाल कुमार उइके मोहम्मद एनुल साहिल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।