रक्षक बने भक्षक चंद पैसों की खनक के आगे सोन नदी का चीर रहे सीन .

मामला जिले के मझौली क्षेत्र अंतर्गत जंगल विभाग रेत के निकासी में हुआ शामिल डिप्टी रेंजर गजरी राजेश शुक्ला के संरक्षण में रेत के निकासी धाहडले से चल रही है डिप्टी रेंजर ₹500 रू प्रति गाड़ी वसूली कर रही हैं जंगल नंबर 1239 करवायी की है
डिप्टी रेंजर स्थानीय है लगभाग 20 वर्ष से यही पदस्थति है अश्वासन दिया जाता है कि मुझे पैसे दे दो बाकी विभाग तुम्हारा कुछ नहीं करेगा.