जल्द आएगी कांग्रेस की सूची नकुल और पटेल का नाम तय

भोपाल/मंगल भारत। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस

ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देर की थी और उसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा था। पार्टी के कई नेता इस वजह से लोकसभा चुनावों के लिए जल्दी टिकट घोषित करने की मांग करते दिख रहे हैं। पार्टी ने 11 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। इनकी सूची आचार संहिता लगने से पहले सामने आ सकती है। सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा से नकुल नाथ और सीधी से कमलेश्वर पटेल का चुनाव लड़ना फिलहाल तय माना जा रहा है।
कांग्रेस ने प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। इन्होंने रायशुमारी के आधार पर नामों का पैनल तैयार किया है। समन्वयकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 11 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल है। यानी यहां पर नाम लगभग तय है। इंतजार तो सिर्फ औपचारिक घोषणा का है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा, सीधी, जबलपुर, विदिशा, गुना, मुरैना और मंदसौर लोकसभा सीट पर सिंगल नाम तय हुए है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द हो सकती है।
डॉ. गोविंद सिंह के नाम की भी चर्चा
छिंदवाड़ा में नकुल नाथ और सीधी में कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। नकुलनाथ तो एक तरह से अपने टिकट की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। इसी तरह बैतूल सीट पर पिछली बार के पराजित प्रत्याशी रामू टेकाम, मुरैना सीट पर पूर्व विधायक डॉ. गोविंद सिंह, मंडला में अशोक मर्सकोले और विधायक नारायण सिंह पट्टा का नाम आ रहा है। झाबुआ में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया प्रत्याशी हो सकते हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी संकेत दे चुके हैं कि पार्टी की मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची 10 मार्च तक आ जाएगी। बाकी सीटों पर पैनल से नाम तय किया जा रहा है।
युवाओं को मिलेगा मौका
की सूची दो हिस्सों में आने की सूचना है। 2019 में प्रदेश में सिर्फ छिंदवाड़ा सीट बचाने में ही कांग्रेस को कामयाबी मिली थी। कमलनाथ का यहां दबदबा रहा है। उनके बेटे नकुल नाथ यहां से सांसद हैं। माना जा रहा है कि उन्हें दोबारा टिकट मिलेगा।