अधिक्षिका के खिलाफ छात्राओं ने खोला मोर्चा.सीधी.

मंगल भारत।रामपुर नैकिन. एक तरफ जहां प्रदेश सरकार छात्रावासों की स्थिति को लेकर काफी गंभीरता दिख रही है कि किसी भी प्रकार की कमी छात्राओं को ना हो.

लेकिन वही सीधी जिले के रामपुर विकासखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास में पदस्थ अधीक्षका का सरला मिश्र के खिलाफ अध्यनरत छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है.

छात्रों ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की है जिसमें वह साफ कहती नजर आ रही है कि अधिक्षिका द्वारा किस प्रकार का रौव अपने परिसर में दिखाया जाता है बच्चियों को खाना मांगने पर उन्हें डाटा जाता है पानी की अवस्था है कंबल उन्हें साफ सुथरे नहीं दिए जाते अगर कुछ कहा भी जाता है तो अधिक्षिका कहती कहती हैं जो मिल रहा है इतना काफी है.
छात्राओं ने अधीक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र भी अनु विभागीय खंड अधिकारी रामपुर लेकिन को सोपा गया है.
अब देखना होगा किकिस प्रकार की कार्यवाही अधीक्षिका के ऊपर प्रशासन करता है या फिर मामले को रखा दफा करता है.