चुरहट नगर पंचायत में दिनों दिन बढ़ता जा रहा सियासी पारा.

सीएमओ ने लगाया अध्यक्ष पर तानाशाही का आरोप
अध्यक्ष व पति के खिलाफ थाने में दर्ज कराई शिकायत
चुरहट नगर पंचायत में दिनों दिन बढ़ता जा रहा सियासी पारा.

चुरहट। जिले की नगर पंचायत चुरहट में सियासी पारा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अब सीएमओ ने अध्यक्ष व अध्यक्ष पति के खिलाफ तानाशाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ की शिकायत के बाद चुरहट नगर पंचायत की राजनीति में फिर खलबली मच गई है, लंबे समय से विवादों को लेकर चर्चा में रही इस परिषद की कहानी अजब गजब है। यहां निर्वाचित अध्यक्ष तो श्रीमती मोनिका गुप्ता हैं लेकिन परिषद का संचालन उनके पति विजय गुप्ता द्वारा किया जा रहा है, जिसका विरोध नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों द्वारा कई बार किया जा चुका है, यही नहीं अध्यक्ष व अध्यक्ष पति के खिलाफ पार्षद गणों द्वारा कलेक्टर एवं सीएमओ से भी शिकायत की गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कलेक्टर द्वारा क्या एक्शन लिया गया है इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन सियासत की आहट थाने की चौखट तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चुरहट के सीएमओ आनंद मिश्रा ने थाना प्रभारी चुरहट को दिए गए आवेदन में यह आरोप लगाया है कि अध्यक्ष मोनिका गुप्ता व उनके पति विजय गुप्ता द्वारा मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसके लिए महिला सदस्यों का भी सहारा लिया जा सकता है, परिषद की बैठक के दौरान हुई नोक झोक को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि अपनी मनमर्जी न कर पाने में असफल हो रहे अध्यक्ष पति द्वारा इस तरह का षड्यंत्र रचा जा सकता है अगर मेरे खिलाफ इस तरह का कोई आवेदन आता है तो उसे नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका गुप्ता व उनके पति विजय गुप्ता का षड्यंत्र माना जाए, तथा मेरे द्वारा दिए गए लिखित आवेदन का परीक्षण करते हुए अध्यक्ष व उनके पति के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही की जाए। बता दें कि सीएमओ के इस पत्र से चुरहट नगर में जहां राजनीतिक हलचल बढ़ गई है वहीं इसकी हवा जिला मुख्यालय तक पहुंच रही है।

चर्चा में रहा अध्यक्ष पति का कारनामा
चुरहट नगर पंचायत में मोनिका गुप्ता के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद लगातार परिषद सहित नगरी क्षेत्र में अवैधानिक रूप से दखल देने को लेकर अध्यक्ष पति विजय गुप्ता का कारनामा शुरू से ही चर्चा का विषय बना रहा स्थिति यह रही की अनधिकृत रूप से परिषद संचालन का प्रयास तथा निकाय कर्मचारियों पर धौंस जमाने सहित उनके कृत्यों की शिकायत सीएमओ द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर से की जा चुकी है, यही नहीं अध्यक्ष पति विजय गुप्ता की मनमानी को लेकर परिषद के निर्वाचित पार्षदों ने भी तत्संबंध की शिकायत कलेक्टर से की है, बता दें कि अध्यक्ष पति की मनमानी न रुकने के चलते चुरहट का विकास पूरी तरह से ठप्प है।

और तोड़ दिया था सीसीटीवी
अध्यक्ष कक्ष में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा अध्यक्ष पति विजय गुप्ता व उनके एक सहयोगी द्वारा तोड़कर निकाल दिया गया है इस पूरे घटना की चस्मदीद अध्यक्ष स्वयं रही लेकिन उनके द्वारा उक्त कृत को लेकर कोई आपत्ति नहीं की गई ऐसे में सीएमओ ने अध्यक्ष पति विजय गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 वर्ष तक नगर परिषद में बिना अनुमति प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगा दिया था हालांकि यह प्रतिबंध जल्द ही समाप्त हो गया लेकिन अध्यक्ष पति की मनमानी अभी भी निरंतर जारी है। हैरानी की बात यह है कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के पास उक्त संबंध की जानकारी होने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जो कुछ और ही इशारा कर रही हैं।

क्या कहता है सीएमओ का पत्र
सीएमओ आनंद मिश्रा ने थाना प्रभारी चुरहट को दिए गए आवेदन में यह उल्लेख किया है कि बैठकों में अध्यक्ष की अनुमति से अन्य एजेंडे जोड़ कर बैठक के पूर्व ही शासन के विधि विरुद्ध प्रस्ताव पास करवाया जाने का प्रयास श्रीमती मोनिका गुप्ता एवं उनके पति द्वारा किया जाता रहा है। जिसकी रोक हेतु बैठकों में मेरे द्वारा विरोध दर्ज कराया जाता रहा है। अध्यक्ष पति द्वारा परिषद के कार्यों में अनाधिकृत हस्तक्षेप करने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष भी कार्यवाही करने हेतु पत्र पूर्व में ही भेज जा चुका है। जिसे सामाजिक रसूख के कारण इनके द्वारा किसी स्तर पर रुकवाया गया है। संदर्भित बैठकों के पश्चात मेरे विरोध के कारण श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा अपने महिलाओं मित्रों के द्वारा मारपीट का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी जाती रही है। इतना ही नहीं 01मार्च की बैठक में भी महिला मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट के झूठे आरोप में फसाने की धमकी दी गयी है। कार्यालय की सीसीटीवी फुटेज जांच कर उपरोक्त संबंधितों के विरुद्ध धमकी देकर झूठे आरोप में फसाने की कोशिश करने का आरोप पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए। अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के खिलाफ धमकी देने एवं डराने की तथा उनके पति विजय गुप्ता के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाय।