गौ माता के उपचार के दौरान गौ सेवक पर प्राणघातक हमला निंदनीय .सीधी.

गौ माता के उपचार के दौरान गौ सेवक पर प्राणघातक हमला निंदनीय.

आरोपियों एवं तथाकथित गौ सेवको , समाजसेवियों के द्वारा समझौते के लिए आहत विवेक तिवारी पर अनुचित दबाव बनाना गलत।

सीधी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बेसहारा गौ वंश का उपचार करा रहे गौ सेवक पर प्राणघातक हमला किया गया,उक्त अप्रत्याशित घटना की कठोर शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। घटना 7 अप्रैल की रात 11-30 बजे की है जब बेसहारा घायल गौ वंश के उपचार के लिए गौ सेवक विवेक तिवारी चकदही रोड़ पहुंच कर मरहम पट्टी बांध कर उपचार करने के बाद वीडियो बना रहे थे उस दौरान आरोपी रामेश्वरम दास उर्फ छोटें गुप्ता एवं किशोर केसरवानी के द्वारा अकारण ही विवेक तिवारी को मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ, मुक्का ,लात, घूंसे से मारकर प्राणघातक हमला किया गया जिसमें विवेक तिवारी के दाहिने आंख में चोट आने से खून निकलने लगा,सिर ,पैर पीठ में भी मारने से चोटें आई गनीमत थी कि घटना कोतवाली सीधी के नजदीक की थी इस कारण गौ सेवक विवेक तिवारी तुरंत कोतवाली सीधी पहुंच कर घटना की रिपोर्ट कियें अन्यथा उसके साथ आरोपियों के द्वारा गम्भीर रूप से मारपीट की जा सकती थी।
गौ सेवक विवेक तिवारी के साथ घटित घटना के बाद ही आरोपियों एवं तथाकथित गौ सेवक, समाजसेवियों के द्वारा धमकी देकर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि आहत विवेक तिवारी आंख ,सर ,पीट ,पैर में आई चोटों का इलाज कराकर डाक्टरों की सलाह के अनुसार विश्राम कर रहे है, कितने दुर्भाग्य की बात है कि गौ सेवक विवेक तिवारी को इन परिस्थितियों में उससे मिल कर या बात कर सद्भावना प्रगट करना चाहिए लेकिन सद्भावना प्रगट करने के बजाय परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।
इस वक्तव्य के माध्यम से सीधी जिले के जनप्रतिनिधियों,कलेक्टर सीधी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी की ओर ध्यान आकृष्ट करा कर कहा है कि गौ सेवक जब बेसहारा गौ वंश को उपचार के लिए जिला पशु चिकित्सालय लें जाते हैं तो पशु चिकित्सक एवं कम्पाउन्डरों के द्वारा जिला पशु चिकित्सालय में रखने एवं उपचार करने से इंकार कर अभद्रता की जाकर मामलों में फंसाने का धमकी दी जाती है और जब स्वयं गौ सेवक मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए स्वयं अपने संसाधनों से उपचार करने जाते हैं तो उनके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की जाती है जो दुर्भाग्य पूर्ण है।
गौ सेवक विवेक तिवारी के द्वारा गौ माता के उपचार के दौरान उसके साथ प्राणघातक हमला किए जाने पर गौ वंश प्रेमी संजीव तिवारी,पूनम तिवारी,राम राज सिंह चंदेल,विनय धर द्विवेदी, धर्मोंत्तम पांडे, गौरव मिश्रा शहडोल,रुपा द्विवेदी रीवा, बृजेन्द्र पांडे रीवा,बद्रीश मिश्रा,अभय जैन बैढ़न,राजन शुक्ल अमिलिया, गिरीश मिश्र , ठाकुर प्रसाद द्विवेदी,विजय सिंह,सरोज शर्मा, अजीत तिवारी बहरी आदि ने कठोर शब्दों में निन्दा करते हुए जिला प्रशासन से कठोर कदम उठाने की अपील की है जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
उदय कमल मिश्र अधिवक्ता सीधी