सरपंच उप सरपंच ने रोजगार सहायक पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप थाने में दर्ज की शिकायत लेकिन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की जांच या कार्यवाही नहीं की गई है
रामपुर नैकिन जहां पूरे देश में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है वहीं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायतों में मेढ़ बंधान कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है। मनरेगा के कार्यों में लाखों की राशि को बंदरबांट किया जा रहा है। गनीमत तो तब है जब सरपंच एवं उप सरपंच की शिकायतों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्राम पंचायत. चदैनिया के विष्णु देव सिंह पिता राजधारी सिंह के खेत में बिना मेड बंधान का कार्य किया पंचायत के खाते से पैसे आहरित कर लिए गए ।
जब इस बात की खबर सरपंच अभय राज रजक को लगी तो उन्होंने विष्णु देव सिंह को बताया कि आपके खेत में क्या मेड बंधान का कार्य हुआ है तो उनके द्वारा कहा गया कि हमारे खेत में किसी भी प्रकार का कोई कार्य पंचायत के द्वारा नहीं करवाया गया उसके बाद इसी इसकी शिकायत जनपद सीईओ के पास की गई तो इंजीनियर द्वारा वहां पर जांच की गई और जांच पर पाया गया कि यहां पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है तत्पश्चात सरपंच द्वारा थाने एवं जिला सीओ सहित कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप कर इसकी जानकारी दी गई लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है जिसके कारण ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं और कई प्रकार के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में पशु सेट को भी लेकर कई प्रकार के भ्रष्टाचार सामने आए हैं जिसमें से राजकुमार त्रिपाठी ने स्टांप पेपर पर लिख कर दिया है कि हमारे यहां पर किसी प्रकार का पशु सेट नहीं बन पाया गया लेकिन पंचायत के खाते से पैसे आहरित कर लिए गए इसी तरीके से सहदेव गुप्ता के यहां पर मौके पर किसी भी प्रकार का पशु सेट निर्माण नहीं किया गया है उसके बावजूद पैसे आहरित कर लिए गए इसी तरीके से नंदबली सिंह ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा कहा गया कि आप पशु सेठ का निर्माण कर लीजिए आपको पैसे दे दिए जाएंगे लेकिन आज तक पैसे नहीं दिए गए जबकि पंचायत के पांच सतीश सिंह द्वारा बताया गया कि पंचायत के खाते से पैसे आहरित कर लिए गए हैं