सब्जी मंडी क्षेत्र में ठेलों का अतिक्रमण गंभीर-जय.

सीधी।शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित संजीवनी पालिका क्षेत्र पूरी तरह से फुटपाथी व्यवसायियों के अतिक्रमण में फंसा हुआ है। हालात यह हैं कि पालिका बाजार क्षेत्र के चारों तरफ की सडक़ों में हाथ ठेला कारोबारियों का अवैध कब्जा बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने आगे कहा कि यहां की सडक़ें करीब 12 फिट चौड़ी हैं। इसी सडक़ में दो पहिया वाहनों के खड़े होने के बाद जो जगह बीच में बचती है उसमें ठेला कारोबारी सुबह से लेकर देर शाम तक जमे रहते हैं। पालिका बाजार के दक्षिणी द्वार के सामने की सडक़ में पूरी तरह से ठेला कारोबारियों का कब्जा बना हुआ है। नगर पालिका के अमले द्वारा यहां की व्यवस्था को लेकर अनदेखी शुरू कर देने के कारण ठेला कारोबारी सडक़ पर जमकर अपना व्यवसाय करने में मशगूल हैं। यहां सडक़ पर ठेला में सब्जी का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों की संख्या करीब दो सैकड़ा है। जिनके द्वारा संजीवनी पालिका बाजार क्षेत्र को छोडऩे की जरूरत नहीं समझी जा रही है। जिसके चलते यहां से निकलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पालिका बाजार क्षेत्र की दक्षिणी गेट एवं मुख्य द्वार के सामने की सडक़ के साथ ही पीछे के द्वार के सामने से निकली सडक़ से लोगों को पैदल निकलनेे में भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।