नहर में डूबने से एक युवक की मौत.सीधी .
मनोज द्विवेदी की रिपोर्ट.
मामला चुरहट थाना अंतर्गत मोहनिया चौकी का है जो टर्नल के ऊपर से उत्तर प्रदेश को जाती है बाणसागर नहर में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई घटना के तीसरे दिन शनिवार को युवक की लाश लगभग 6:30 बजे बरामद हुई मोहनिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत बडखरा गांव का निवासी महेश पटेल पिता ठाकुर दीन पटेल जो की 28 वर्ष का लगभग रहा होगा मोहनिया के जंगल में लकड़ी लेने गया था घर वापस आते समय पैर फिसल गया वह नहर में बह गया 2 दिनों तक परिजन एव पुलिस ने तलाश की कुछ दूर मोहनिया नहर में वह फंसा था मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं पटेल परिवार के घर में दुखी का माहौल बना हुआ है ग्रामीण जनवासी बहुत गहरा शोक व्यक्त किया जिसमें से कम उम्र के होते हुए भी परिवार में बचे हुए लोगों को सहारा देने के लिए कोई नहीं बचा किसी तरह भरण पोषण करता था.