कृषि विभाग की मेहरबानी से बीज दलाल हुए गांव गांव शक्रिय–जय सिंह राजू.

कृषि विभाग की मेहरबानी से बीज दलाल हुए गांव गांव शक्रिय–जय सिंह राजू.

एक तरफ किसानों की स्थित ठीक न होना कारण कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं का दौर चला आ रहा है और इन्हें सरकार द्वारा भी पर्याप्त तथा नुकसानी के आधार पर मदद न किया जाना है। वहीं जानकारी के अभाव में लुट रहे किसान जैसे ही फसलों की बुबाई का समय आता है बीज दलाल कृषि विभाग के मेहरबानी से सक्रिय हो जाते हैं, यह बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जय सिंह राजू ने कही उन्होंने कृषि विभाग को सचेत करते हुए कहा कि बीज दलालो द्वारा गांव-गांव पहुंचकर किसानों से मुलाकात कर अपने झांसे में फंसाने के लिए तरह तरह के प्रलोभन देकर उनसे अच्छी खासी राशि वसूल कर लेते हैं। और दोगुना उत्पादन तथा अच्छी किस्म का बीज बताकर उन्हे अपने जाल में फंसाकर नकली व अमानक बीजों की बिक्री कर निकल लेते हैं, ऐसे में जिम्मेदार विभाग के अंजान बने रहने के कारण बिना लाइसेंस बिना रजिस्ट्रेशन की बीज की दुकान और बीज दलाल का सक्रिय होना मौसमी बीमारी बन चुका है जिसमें कृषि विभाग को ध्यान देने की जरूरत है जिससे लूट रहे किसानों को बचाया जा सके।