रीडर के आगे तहसीलदार नतमस्तक.सीधी.

रीडर के आगे तहसीलदार नतमस्तक.

सीधी जिले का रामपुर नैकिन तहसील हमेशा सुर्खियों में रहता है.
कहीं पटवारी तो कहीं रीडर की मिली भगत के आगे बेचारे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं
ऐसा ही मामला रामपुर नैकिन तहसील से फरियादी ने मजबूर हो कर थाने में शिकायत दर्ज कराई की विगत 2023 को मैंने अपना आवेदन बंटवारा के लिए तहसील में भास्कर गौतम तहसीलदार के रीडर को वकील के माध्यम से दिया गया मगर एक पक्ष से लेनदेन कर तहसीलदार के रीडर ने उसी के पक्ष में फैसला सुना दिया
अब देखने की बातें यह है कि हमेशा तहसीलों में चपरासियों दलालो और रीडरों की चलती है तहसीलदार एवं नायव तहसीलदार अपना पडला झाड़ लेते हैं कि हमें इसमें कोई जानकारी ही नहीं है अब आगे फरियादी ने गुहार लगाई थाने में.
यह पूरा मामला ग्राम घाटोखर निवासी रोशन लाल तिवारी पोस्ट झाझ तहसील रामपुर नैकिन का है.