अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा जप्त क़ी गयी 138 सीसी नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ .सीधी.

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा जप्त क़ी गयी 138 सीसी नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 1,12,100 रु. एवं 01 नफर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक सीधी अरविद श्रीवास्तव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट श्री आसुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा जप्त क़ी गयी 138 सीसी नशीली ऑनरेक्स कफ सीरफ एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 1,12,100 रु. मय 01 नफर आरोपी के ।

*मामले का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 21.06.2024 के दरमियानी रात जरियें मुखविर सूचना मिली कि क़स्बा रामपुर नैकिन मे एक सफ़ेद रंग के मो. सा. अपाचे मे क़स्बा रामपुर नैकिन के पीर खान ऊर्फ बाबा एवं अहेद खान अवैध नशीली कफ सिरफ लिये बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है, जो मुखबिर क़ी सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान क़स्बा रामपुर नैकिन मे घेराबंदी क़ी गयी तो मुखबिर के बताये अनुसार एक सफ़ेद रंग मो. सा. अपाचे मे क़स्बा रामपुर नैकिन के पीर खान ऊर्फ बाबा एवं अहेद खान किसी का इंतजार करते खड़ा था जो पुलिस को देखकर मो. सा. का चालक पीर खान ऊर्फ बाबा पिता अकबर खान नि. क़स्बा रामपुर नैकिन का मो. सा. छोड़कर भाग गया एवं पीछे बैठा अहेद खान पिता लाला खान नि. क़स्बा रामपुर नैकिन का एक बोरी लिए मिला जिसे अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ क़ी गयी व बोरी खोलने को कहा गया जो बोरी मे कुल 138 शीशी अवैध नशीली कफ ऑनरेक्स सिरफ कीमती 62,100 रु. क़ी तथा वाहन मो. सा. अपाचे कीमती 50,000 रु. क़ी जप्त किया गया। फरार आरोपी क़ी पता तलाश किया गया नहीं मिला। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 5/13 म. प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधि. एवं 8, 21, 22, 27ं, 29, 43 के अपराध पाये जाने पर अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।