उर्वरक खाद की कालाबाजारी चालू.सीधी.

उर्वरक खाद की कालाबाजारी चालू.

प्रदेश सरकार जहां एक तरफ वादा करती है कि किसानों को खाद की समस्या नहीं होने देंगे लेकिन वहीं उसके विपरीत जैसे-जैसे समय नजदीक आता जाता है किसानों की खाद का समस्या सामने बनी रहती है.
वहीं प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत खाद की कालाबाजारी चालू हो गई है.
बड़े-बड़े व्यापारी वर्ग समिति में साथ गांठ कर अभी से खाद को अपने निजी ठिकानों में भंडारण कर रहे हैं अगर सीधी जिले के कर्मचारी कुंभकरण की नीति से नहीं जागे तो वह वह दिन दूर नहींजब किसानों को खाद के लिए पुराने दिन याद ना आ जाए.
खाद्य समस्या प्रदेश की सबसे बड़ी समस्याओं में एक है जो हर साल अपने रंग में आती है लेकिन इस समस्या का हाल किसी सरकार के पास नहीं रहता है जिसका लाभ बड़े पूंजी पति व्यापारिक उठाते हैं और किसानों को महंगी खाद देते हैं और किसान महंगे दर पर खाद लेने के लिए विवश रहता है.