शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय अमिलई में व्यावसायिक पाठ्यक्रम का हुआ संचालन.सीधी.

मंगल भारत सीधी. सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई में व्यावसायिक पाठ्यक्रम का संचालन प्राचार्य की पहल पर प्रारंभ हो चुका है.

15 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 तक विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम का नामांकन किया जाएगा.
अमिलई प्राचार्य बलवंत सिंह द्वारा सूचना पत्र जारी कर विद्यार्थियों के लिए नई पहल का आयोजन किया गया.

सभी कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के इक्षुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय मे सत्र 2024-25 हेतु व्यवसायिक पाठ्यक्रम का संचालन किया जाना है जिसमे इक्षुक विद्यार्थी कक्षा 9 वीं अपनी द्वितीय भाषा अथवा त्रितीय भाषा के स्थान पऱ आई टी -आ टी ई एस अथवा इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायिक विषय का चयन कर सकते हैं ।
इसी तरह कक्षा 11वीं के विद्यार्थी अपनी द्वितीय भाषा के स्थान पऱ आई टी – आ टी ई एस अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स व्यावसायिक विषय का चयन कर सकते हैं ।
व्यावसायिक विषय का चयन स्वेक्षिक है जिनका नामांकन दिनांक 15 जुलाई -2024 दिन सोमवार से 15अगस्त -2024 तक किया जाना है, उक्त विषयों के चयन हेतु इक्षुक विद्यार्थी अपने आवेदन मे अपना नाम अपने -अपने कक्षा अध्यापकों को अंतिम तिथि तक दे सकते हैं ।