वेतन निर्धारण एवं अन्य मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से सौंपेंगे ज्ञापन.सीधी.

वेतन निर्धारण एवं अन्य मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से सौंपेंगे ज्ञापन.

मंगल भारत।सीधी.भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री दीप नारायण द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति को जानकारी देते हुए बताया कि कल भारतीय मजदूर संघ सीधी प्रदेश आह्वान पर दिनांक 29 जुलाई को श्रमिकों एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति में परिवर्तित करने हेतु जिला अध्यक्ष आनंद तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री दीप नारायण द्विवेदी ने सभी श्रमिकों एवं आऊटसोर्स कर्मचारियों से अपील की है एवं भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी से भी अपील की है कि दिनांक 29 जुलाई को दोपहार 01 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर ज्ञापन को सफल बनाएं।
सादर प्रकाशनार्थ
दीप नारायण द्विवेदी
जिला मंत्री
भारतीय मजदूर संघ सीधी.