मंगल भारत.रामपुर नैकिन .मनोज द्विवेदी .कबाड़ व्यवसायियों पर प्रशासन की मेहरबानियां जारी,नियम विरूद्ध संचालित दुकानों पर भी नहीं होती कार्यवाही.

कबाड़ व्यवसायियों पर प्रशासन की मेहरबानियां जारी,नियम विरूद्ध संचालित दुकानों पर भी नहीं होती कार्यवाही।
सीधी जिले के रामपुर नैकिन चुरहट बाजार में अवैध कबाड़ का धंधा दिनों दिन फल-फूल रहा है। हर महीने करोड़ों का कारोबार कबाड़ के अवैध ठिकानों से हो रहा है। पुलिस थाने अपने-अपने क्षेत्र में संचालित कबाड़ कारोबारियों से हर महीने 25-30 हजार रूपये की सुविधा शुल्क वसूलकर पूरी मनमानी की छूट प्रदान कर रहे हैं।

अवैध कबाड़ का गोरखधंधा चरम पर है चुरहट, रामपुर नैकिन के अलावा कई छोटे कस्बों में भी कबाड़ का कारोबार बेरोंक-टोंक चल रहा है थाना से लेकर निगरानी से जुड़े अन्य अमले के साथ कबाडिय़ों की जबरदस्त सेटिंग होने के कारण उनके प्रति किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती है थाने से लेकर सारी जगह उनकी जुगाड़ पानी से ही काम चल जाता है
इन दिनों कबाड़ का अवैध कारोबार पूरे जिले में जोरों पर है।
जानकारों की मानें तो जगह-जगह कबाड़ी सक्रिय हैं जिन्हें प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। यही कारण है कि ये कबाड़ी चैबीसों घंटे शासन-प्रशासन और जनता को चूना लगा रहे हैं। इस बात से जनता काफी परेशान है क्योंकि सार्वजनिक जगहों से जरूरत की चीजों को क्षति तो पहुंचाया ही जाता है साथ ही लोगों की निजी स पत्तियों की भी चोरी हो जाती है जो चोरों द्वारा कबाडिय़ों को ही बेंचा जा रहा है।