मंगल भारत. सिंगरौली. मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई चितरंगी अध्यक्ष धर्मराज तिवारी ने संकुल प्राचार्य वर्दी चंद्र प्रताप त्रिपाठी के ऊपर आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली, जिला कलेक्टर सिंगरौली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली, विकासखंड अधिकारी चितरंगी जिला सिंगरौली को आवेदन पत्र देकर ध्यान आकर्षित कराया गया कि वर्तमान प्रचार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्दी में पदस्थ है.

उनके द्वारा नवीन भवन परिसर में मेरे द्वारा वट वृक्ष का रोपण किया गया था जिसकी सुरक्षा व्यवस्था अस्थाई थी जो बट वृक्ष बढ़कर 7 फीट 4 वर्ष में ऊंचाई प्राप्त कर लिया था.

वर्तमान प्राचार्य द्वारा वटवृक्ष की सुरक्षा को नष्ट कर दिया गया और लगभग 14 महीने से खुले रहने के कारण पशुओं द्वारा अत्यंत नुकसान पहुंचाया गया अब नाम मात्र का वृक्ष है डंठल शेष है.

इन सभी मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा उक्त अधिकारियों से जांच की मांग की है एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग रखी है.
अब यह देखना होगा कि वर्तमानमें जहां एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा मां के नाम एक पौधे का रोपण तीव्र गति से कराया जा रहा है और वही इस तरह की घटनाएं पेड़ों को सुरक्षा न देकर उनको खत्म करने के प्रयास में लगी है इस पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.