रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बढ़ेगी बुंदेलखंड की समृद्धि: सीएम यादव

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बढ़ेगी बुंदेलखंड की समृद्धि: सीएम यादव.

सागर में 27 सितंबर को हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और दुनिया की सबसे बड़ी नदी जोड़ो केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड को समृद्ध बनाने का काम करेगी। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव किसी एक जिले या संभाग में ही प्रगति का माध्यम नहीं बल्कि निकटवर्ती अंचल को सम्पन्न और समृद्ध बनाने का विशेष उपक्रम है। इससे क्षेत्र विकास के विविध आयाम हासिल करेगा। बुंदेलखंड की वीरता और शौर्य से पहचान बनी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को जनजातीय संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय बुंदेली समागम में यह बात कही। कार्यक्रम को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी संबोधित किया। सीएम ने कार्यक्रम में बुंदेलखंड अंचल की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।

अन्नदाता की मेहनत का पैसा अटका रही सरकार: सिंघार
मध्यप्रदेश में मूंग की खरीदी पूरी होने के बाद भी किसानों को उनका पैसा न मिलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अन्नदाता की मेहनत का पैसा तो मत अटकाइए मुख्यमंत्री जी ! सिंघार ने ट्वीट में लिखा है कि 26 जून से 5 अगस्त तक प्रदेश में एमएसपी पर ग्रीष्म कालीन मूंग की खरीद को बंद हुए 15 दिन हो गए। इसके बाद भी मप्र के हजारों किसानों को अभी तक मूंग का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी शुरु करने से पहले सरकार ने 7 दिन में भुगतान का दावा किया था। फसल का भुगतान समय पर नहीं होता, तो किसान अपने परिवार का भरण-पोषण और अगली फसल की तैयारी कैसे करेगा। सिंघार ने लिखा है कि मप्र सरकार को कम से कम किसानों के साथ तो ऐसा जुल्म नहीं करना चाहिए। भुगतान नहीं होने से परेशान किसान किससे शिकायत करने जाएं।

नियम तोड़ने वाले कोचिंग संस्थाओं पर होगी कार्रवाई: राव उदयप्रताप
स्कूल शिक्षा, मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि जो कोचिंग संस्थान नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। ऐसे कोचिंग संस्थान, जिनमें शाम 6 बजे के बाद छात्राएं पढऩे के लिये जाती हैं, वहां उनकी सुरक्षा जिला प्रशासन सुनिश्चित करे। शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक में यह बात कही। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में सीएम राइज स्कूल हर जनपद स्तर पर बनाये जा रहे हैं। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये बीईओ, बीआरसी एवं जन-शिक्षक निरंतर रूप से निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता नहीं होनी चाहिये। जन-प्रतिनिधियों को लगातार योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया जाये।

आईपीएस धर्मवीर जाएंगे डेढ़ माह के इंडक्शन कोर्स पर
ग्वालियर के वर्तमान पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह आईपीएस इंडक्शन कोर्स के लिए हैदराबाद जाएंगे। डेढ़ महीने का यह कोर्स हैदराबाद से लेंगे। गृह विभाग ने कोर्स के लिए अनुमति दे दी है। उनके स्थान पर राकेश कुमार सगर सेनानी दूसरी वाहिनी को प्रस्तावित किया गया है। बता दें कि एसपी धर्मवीर सिंह 2012 के आईपीएस अधिकारी हैं और वे भोपाल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।