विधायक गोपाल भार्गव इस बार भी वितरित करेंगे मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं.
विधायक गोपाल भार्गव द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षेत्र में मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं वितरित की जाएंगी, जिसके लिए विधायक कार्यालय में पंजीयन शुरू हो गए हैं। पंजीयन छह सितंबर तक होंगे तथा प्रतिमाओं का वितरण सात सितंबर को होगा। दरअसल, पीओपी की मूर्तियों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने लिए विधायक गोपाल भार्गव द्वारा हर वर्ष क्षेत्र में मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का वितरण किया जाता है। इस वर्ष प्रतिमाओं के वितरण के पूर्व जनपद कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में पंजीयन शुरू हो गए है। बच्चे मिट्टी की प्रतिमाएं प्राप्त करने के लिए काफी उत्साहित हैं जिसके लिए बच्चे विधायक कार्यालय पहुंचकर बड़ी संख्या में अपना पंजीयन करा रहे हैं।
एबुलेंस एप का मेरे बेटे का सुझाव माने सरकार : विश्रोई
जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने एंबुलेंस को लेकर अपने डॉक्टर बेटे का सुझाव मानने की बात प्रदेश सरकार से की है। विश्नोई ने ट्वीट में लिखा है कि मेरा बेटा अविजित डॉक्टर है, जबलपुर एमआईए का अध्यक्ष है और विचारशील भी है। एंबुलेंस के माध्यम से निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों की छीना-झपटी और लूट को रोकने के लिए अविजित ने मोहन सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने बताया है कि एंबुलेंस एप ओला, उबर एप की तरह काम करेगा। मरीज उस एप के माध्यम से अपनी सुविधा के अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस बुक करेगा। दोनों के बीच हो रही बातचीत भी रिकॉर्ड होगी। एंबुलेंस को इस एप पर रजिस्टरर्ड होने के लिए एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के नियम और किराया भी निर्धारित होगा।
मालद्वीप, स्विटजरलैंड घूमने के बजाय विधायक प्रदेश का दौरा करें: तोमर
विधानसभा की समितियों की पहली बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ समितियों के सदस्य और सभापति मौजूद रहे। समितियों की बैठक में तोमर ने कहा कि आप सब लोग विभागीय दृष्टि से पूरे प्रदेश का दौरा भी कर सकते हैं। कई बार लोग मालद्वीव, स्विटजरलैंड दुनिया भर में घूमने जाते हैं। अपने मप्र में ही ओमकारेश्वर जाएं, उज्जैन महाकाल जाएं, दतिया की पीतांबरा माई के दर्शन करने जाएं। पहले अपने राज्य को ढंग से घूमें, उसके बाद राज्य के बाहर जाएं। विदेश घूमने से अच्छा अपने प्रदेश का दौरा करें और देखें कि सरकार की व्यवस्थाएं ठीक चल रहीं हैं या नहीं।
भाजपा के बुलडोजर से परेशान बहनें खुद को कर रहीं आग के हवाले: जीतू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। 20 वर्षों से सत्ता में बैठी सरकार अब वह गरीब, बेसहारा लोगों पर भी प्रहार करने से नहीं कतरा रही है। पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने कटनी में अतिक्रमण हटाने के एक महिला का 70 साल पुराना घर तोडक़र गिराया, जिसके बाद उसने रोते-रोते खुद को आग के हवाले कर दिया, यह घटना बेहद निंदनीय और गरीबों के साथ किए जाने वाला घिनौना कृत्य है। उन्होंने पूरी घटना का हवाला देते हुए कहा कि कटनी जिले की वार्ड 7 की निवासी पार्वती विश्वकर्मा को मकान को सरकार द्वारा बरसात के मौसम में तोड़ दिया गया।