लीला इंटरनैशनल सीनियर स्कूल,मड़वास में गणेश मूर्ति स्थापना.
स्कूल में प्रत्येक वर्ष होती है मूर्ति स्थापना , बच्चों के अच्छे संस्कार एवं उज्ज्वल भविष्य , शांति , आशीर्वाद के लिए होती है विशेष पूजा.
08 सितम्बर । देश की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को महत्व देते हुए आज लीला इंटरनैशनल सीनियर स्कूल, मड़वास में विद्यालय डायरेक्टर पीयूष दर्शन के मार्गदर्शन में गणेश चतुर्थी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में आज रिद्धि सिद्धि के प्रदाता देवाधिदेव भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। “गणेश चतुर्थी” पर विद्यालय में प्रधानाचार्य ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने गणेश स्तुति एवं पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश जी की वंदना व आरती की। उत्सव में सभी शिक्षकों ने मनमोहक भजन कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि भगवान गणेश को ज्ञान और बुद्धि का देवता व सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करने वाले माना जाता है। इस दिन इनकी पूजा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं एवं जीवन में सफलता मिलती है। गणेश चतुर्थी को नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए भी शुभ माना जाता है।अतः इस दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना भी की जाती है और घर के सभी सदस्य उनकी 10 दिन तक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं तथा ग्यारहवें दिन मूर्ति का विसर्जन हो जाता है। जिससे घर में सुख-समृद्धि एवं बुद्धि का संचार होता है। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरित किया गया।
पुरोहित श्री राजेंद्र पंडित जी ने वैदिक मंत्रों के साथ कराया पूजा अर्चना.
प्रत्येक वर्ष की भांति गणेश स्थापना के अवसर पर पुरोहित श्री राजेंद्र पंडित जी ने वैदिक मित्रों के साथ पूजा अर्चना कर बच्चों के उज्जवल भविष्य ,परिसर में शांति, बच्चों के लिए आशीर्वाद, शिक्षक शिक्षकों के लिए आशीर्वाद, तथा शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के माता-पिता के लिए पूजा अर्चना की।
पूजा अर्चना में रहता है शिक्षकों का विशेष सहयोग.
विद्यालय परिसर में शिक्षक शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा ,जिसमें विनोद द्विवेदी, विक्रम सिंह, अंजना तिवारी संजय पांडे ,हेमा वर्मा ,राम प्रसाद गुप्ता ,अलका कलश मिश्रा, रिया मिश्रा आदि शामिल रहे एवं भगवान गणेश से आशीर्वाद प्राप्त किए ।