रामपुर नैकिन- के राजा श्री गणेश की आराधना में मची है धूम .सीधी.
रामपुर के राजा श्री गणेश भगवान की स्थापना हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी रामपुर वाशियो द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास द्वारा किया जा रहा है रामपुर के राजा श्री गणेश भगवान की स्थापना बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया है हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी होती है। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आरंभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के साथ समाप्त होता है.
16 सितंबर को हवन और भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे भक्तगणों से आग्रह किया गया है की प्रसाद लेने पहुंचे और 17 सितंबर को भगवान का विसर्जन किया भंवर सेन नदी में किया जाएगा ।। भगवन श्री गणेश की स्थापना में श्री विनोद कुमार मिश्रा विवेक मिश्रा ,सचिन मिश्रा ,(पंकज मिश्रा संवादाता दैनिक जागरण)धर्मेंद्र जायसवाल , नितिन पांडेय ,परमात्मा तिवारी ,दिनेश पांडेय, श्यामू गुप्ता ,उमंग गुप्ता ,आशीष सेन,अभिषेक सेन, सुरेश साकेत, नागेंद्र साहू एवम अन्य लोगो के सहयोग से द्वारा लगातार तीन वषों से भगवान श्री गणेश भगवान की स्थापना की जाती है.