अंधेर नगरी चौपट सिहावल . मंगल भारत।सीधी।जिला सीधी अंतर्गत जनपद पंचायत सिहावल
में मनरेगा अधिनियम 2005 को ठंडा बस्ती में रखकर नियम विरुद्ध कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अन्य विभाग पी डब्लू डी के कार्यों में मोटा कमीशन लेकर लगातार मास्टर जारी कर ग्राम पंचायत के क्षेत्रीय मजदूर एवं शासन को गुमराह करने में संलग्न है.
सभी तकनीकी स्वीकृत एवं प्रशासकीय स्वीकृत में श्रमिकों के एक पंचायत से दूसरे पंचायत में कार्य करने एवं उनके आने-जाने की व्यवस्था लेबर का रोजगार मागने पर ही अन्य ग्राम पंचायत में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। ग्राम पंचायत खोचीपुर में पी डब्लू डी के कार्य झोलू टोला तक अप्रोच रोड 4.30 किलो मीटर वर्क कोड 1715/RC/22012034559944 कार्य की लागत 14514000 रुपए हैं जिसमे 43274 मानव दिवस सृजित होना है। लेकिन 10863 मानव दिवस कार्य में विना लेबर की उपस्थित हुए मस्टर रोल जारी कर के अर्जित किया गया है। जिसकी सत्यता वर्तमान में चल रहे.
मस्टर रोल और आनलाइन एन एम एम एस की रिपोर्ट से देखा जा सकता है। अभी हाल ही में दिनांक 05/09/2024 से 11/09/2024 तक के कुल 436 लेबर का वेज लिस्ट 17150003WL036624 एवम एफ टी ओ MP1715000213-140924ABBFTO178541 द्वारा ग्राम पंचायत खोचीपुर से दूरस्थ ग्राम पंचायत कोरुलीखुर्द के 45 लेबर, लोअर के 35, सारदा ग्राम पंचायत के 21 लेबर बेल्हा 28 लेबर, खैरा 42, टरका 158, मझरथी कोठार 107 कुल 436 लेबर का मस्टर जनपद पंचायत सिहावल से बिना कार्य की मांग और बिना सरपंचों के जानकारी के लेबर का मस्टर रोल जारी कर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री अरुण पाठक जी भ्रष्टाचार की सीमा पार कर रहे हैं। सबसे रोचक बात मस्टर जनपद से जारी हो रहा है और भुगतान पी डब्लू डी से हो रहा है। यदि जनपद कुश्मी की तरह एक तरफा जनपद अमला को अनदेखा न कर कार्यवाही होगी तभी गरीब मजदूरों को हक मिलेगा। यदि आनलाइन उपस्तिथि एन एम एम एस देखा जाए तो इस कार्य में एक भी लैबर नही सलगन है पर ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक से मिल जुलकर कार्येक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी 33 मस्टर दिनांक 12/09/2024 से 18/09/2024 तक जारी कर रखे हैं लेबर एक भी नहीं है। कार्य क्षेत्र में मनरेगा योजना में बिना सूचना बोर्ड के कार्य किए जाते हैं जिससे आम जनता ग्राम वासी को जानकारी न हों। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सुशासन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तत्पर हैं किंतु लोकायुक्त में ट्रैप तत्कालीन जनपद सीईओ नईगढ़ी श्री शैलेश पांडे को जनपद सिहवाल का प्रभार देना शासन को गुमराह करने जैसा है। नवागत जिला पंचायत सीईओ से उम्मीद है कि गरीबों के हक मजदूर, पलायन को रोकने एवम जिला के विकाश को बढ़ाने हेतु भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए।