चौकी प्रभारी द्वारा महिला संबंधी अपराध रोकने पर की गई पहल.
मिली जानकारी के अनुसार चुरहट थाना के अंतर्गत चौकी प्रभारी मोहनिया सुनील पांडे के मार्गदर्शन में आज महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम के लिए बडखरा मोहनिया भेलकी एवं अन्य कस्बे एवं बडखरा हायर सेकेंडरी स्कूल का भ्रमण कर छात्रों व स्कूल के अध्यापकों से मिलकर चर्चा की गई तथा महिला संबंधी पुराने आरोपियों को चौकी मे भी तलब किया गया व जानकारी ली गई वर्तमान में ये आरोपी क्या कर रहे हैं उन सभी आरोपियों को बुलाकर समझाइए भी दी गई.