दबंगों ने दिखाई दबंगई युवक को किया लहू लुहान.सीधी.
रामपुर नैकिन-सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम घूंघटा निवासी अमरेश यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र के साथ रामपुर निवासी सुखेंद्र यादव दिलीप साहू शुभम कुशवाहा द्वारा मोटरसाइकिल से जा रहे फरियादी को रास्ता रोक कर गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से मारपीट की गई फरियादी के दो सहयोगियों के साथ अमरीश यादव एवं नरेंद्र यादव के साथ भी मारपीट की गई जिन्हें भी लहूलुहान कर दिया गया जिस पर पुलिस द्वारा अपराध कायम करते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत127(1),296,115(2),118(1),351(3)3(5) के तहत मुकदमा कायम किया.
लेकिन रामपुर नैकिन के बीट प्रभारी के नाकामयाबी के कारण अपराधी अभी भी खुले में अपराध को अंजाम देने में तुले हुए हैं यदि इस प्रकार की व्यवस्था बनी रही तो अपराध में नियंत्रण नहीं बल्कि आए दिन अपराध होते रहेंगे l
अब देखना यह बाकी है कि थाना प्रभारी के संज्ञान में आने के बाद इसमें क्या वैधानिक उचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हैंl