गोवंश का गोबर बना रोजगार का साधन .सीधी.
चुरहट. जी हां गोवंश का गोबर बना रोजगार का साधन यह कोई अति संयुक्त बात नहीं है यह एक जीता जागता उदाहरण है.
जहां केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर रोजगार के उत्थान के लिए प्रयासरत है जिससे बेरोजगारी दर कम हो सके और युवाओं को रोजगार मिल सके.
इसी दृष्टिकोण के अंतर्गत सीधी जिले के चुरहट विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोस्ट कोठार में न्यू मैन इंदर कौर खालसा कंपनी की निर्देशिका कुसुम चौहान द्वारा प्लांट का निर्माण कार्य किया गया है .
जिसके अंतर्गत गोवंश से मिले गोबर और कोयले को मिलाकर बने लकड़ी जैसे टुकड़ों से रोजगार के साधन का शिलान्यास किया गया है.
जिसका उत्पादन ग्राम कोस्टा कोठार में ही होगा जिसके लिए ग्राम कई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे एवं इस योजना से अवगत हुए.
मीडिया से चर्चा के दौरान प्रोपराइटर ने इस योजना को एक क्रांतिकारी योजना बताई इस योजना से हम रोजगार के साधन तो मुहैया कराएंगे ही एवं गोवंश की रक्षा भी कर सकेंगे.