सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत की तो अब होगी कार्रवाई: डॉ. मोहन यादव.
सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वालों को अब चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे शिकायतकर्ता जो बल्क में शिकायतें करते हैं जाच उपरांत वह झूठी पाई जाती तो ऐसे शिकायतकर्ता को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दू टूक कहा है कि लोक सेवा प्रबंधन में सीएम हेल्पलाइन आम जनता के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस सेवा से जुड़े श्रेष्ठ कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही इस सेवा का दुरुपयोग करने वालों को भी चिन्हित किया जाए। मुख्यमंत्री मंत्रालय में लोक सेवा प्रबंधन विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। प्रमुख सचिव लोक सेवा प्रबंधन राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में एक दिन में ही एक व्यक्ति द्वारा पांच शिकायत करने और 10 से अधिक शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को उस दिन के लिए ब्लाक करने पर विचार किया जा रहा है।
600 क्लस्टर बनाकर तिलहन किसानों को दिए जाएंगे बीज: केंद्रीय मंत्री शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में प्रेसवार्ता कर किसानों के कल्याण की छह सूत्रीय रणनीति के बारे में बताया। कहा कि अभी तिलहन का उत्पादन काफी कम है, इसलिए सरकार उन्नत बीज किसानों को देगी। बीज आइसीएमआर तैयार करेगा। पहले ब्रीडर सीड्स बनाएंगे। उसे फाउंडेशन सीड फिर सर्टिफाइड सीड बनाकार किसानों को मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे। देश में 600 क्लस्टर बनाए जाएंगे। 21 राज्यों के 347 जिलों में जहां ऑयल सीड्स का उत्पादन होता है, उन राज्यों को विशेष रूप से लिया गया है। किसानों को इन क्लस्टर में फ्री में बीज, प्रशिक्षण, नई तकनीक की खेती, उत्पादन में बढ़ोतरी और सौ फीसदी खरीदी भी की जाएगी। शिवराज ने कहा, किसानों के राजस्व रिकॉर्ड व फसल नुकसान सर्वे में गड़बड़ी रोकने को सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन गठित करने जा रही है। बोवनी के कुछ दिन बाद फसल की फोटो अपलोड कर दी जाएगी, जिससे हेराफेरी नहीं हो और नुकसानी पर सही मुआवजा मिल सके।
मुरैना महापौर पर अभी नहीं होगी एफआईआर, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने मुरैना की महापौर गारदा देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी। कहा, मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करने के लिए क्या सोचा था, यह आदेश में परिलक्षित हीना चाहिए। आदेश में विवेक के इस्तेमाल की झलक नहीं है। 30 सितंबर के आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगाई जाती है। कोर्ट ने पुलिस व मीना जाटव से 18 नवंबर तक जवाब मांगा है। शारदा देवी के नामांकन में लगाई गई 10वीं की मार्कशीट फर्जी पाई गई है। मजिस्ट्रेट ने धारा 156 (3) के तहत संज्ञान लेते हुए शारदा पर धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके खिलाफ शारदा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अधिवक्ता यश शर्मा ने तर्क दिया कि कोर्ट ने कोतवाली थाने को केस दर्ज करने का आदेश दिया है, जबकि एफआईआर संबंधित थाने में होनी चाहिए। अपराध कलेक्ट्रेट में हुआ है, क्योंकि नामांकन वहीं जमा हुआ था।
माधव टाइगर रिजर्व को मंजूरी, भेजें प्रस्ताव
माधव राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित माधव टाइगर रिजर्व को राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की सहमति मिल गई है। अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड भेजा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलने पर राज्य सरकार इसे टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी करेगी। खास बात यह है कि इस प्रस्तावित टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर क्षेत्र में कोई वन ग्राम शामिल नहीं है। कोर क्षेत्र के अंतर्गत 15 राजस्व ग्राम सम्मिलित थे जिनमें से 10 राजस्व ग्रामों को पूर्ण रूप से विस्थापित किया जा चुका है। जबकि, पांच राजस्व ग्रामों का आंशिक विस्थापन शेष है। रिजर्व के बफर क्षेत्र में कुल 13 राजस्व ग्राम शामिल हैं, जिनका क्षेत्रफल 39.3066 वर्ग किमी है।