भाई जलेबी की फैक्ट्री बना रहा था, जनता ने बांट दी नुक्ती: विजयवर्गीय.
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने का जश्न जलेबी खाकर मनाया। उन्होंने पदाधिकारियों को भी जलेबी खिलाई और कहा कि भाई जलेबी की फैक्ट्री बना रहा था, हरियाणा की जनता ने नुक्ती बांट दी। विजयवर्गीय ने कहा की उनके नेता बोलते थे किसान नाराज है, लेकिन किसानों ने वोट दिया। भाजपा को दलितों और युवा वर्ग ने भी वोट दिया। महिला वर्ग का भी वोट भाजपा को मिला। अब बताएं कौन नाराज है भाजपा से, हरियाणा के चुनाव ने साबित कर दिया। इस जीत को महाराष्ट्र और झारखंड भी दोहराएगें। बता दें कि दस साल पहले हरियाणा चुनाव की जिम्मेदारी भाजपा संगठन ने विजयवर्गीय को दी थी। उन्हें तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रभारी बनाया था। तब मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किए बगैर भाजपा ने हरियाणा में चुनाव लड़ा था और भाजपा ने वहां सरकार बनाई थी। तब हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
लापता रहे आईएफएस अफसर का पहले प्रमोशन और अब वेतनवृद्धि छिनी
भारतीय वन सेवा के 1994 बैच के विवादित अफसर वीएस होतगी से प्रमोशन छीनने के बाद अब सभी वेतन वृद्धियां भी छीन ली गई हैं। राज्य शासन ने उन्हें 2 साल से अधिक समय तक बिना बताए ड्यूटी से लापता रहने की सजा के तौर पर पूरे सेवा काल की सभी वेतन वृद्धियां स्थगित करने का निर्णय लिया है। होतगी वर्तमान में वन मुख्यालय की मानव संसाधन एवं विकास शाखा में बतौर डीसीएफ पदस्थ हैं। होतगी के सभी बैचमेट और 9 जूनियर अफसर भी एपीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। वन मुख्यालय में होतगी एकमात्र अफसर हैं जो 20 साल की सेवा वाले डायरेक्टर आईएफएस होने के बावजूद डीसीएफ के पद पर हैं। होतगी वर्ष 2009 से 2011 के बीच भिंड में डीएफओ थे। यहां से इनका ट्रांसफर बालाघाट में वन विभाग के रेंजर्स ट्रेनिंग कॉलेज में किया गया था। फरवरी 2011 में वे भिंड से रिलीव होकर चले गए, लेकिन बालाघाट में ज्वाइनिंग ही नहीं दी।
एएसपी के सामने दंडवत होकर भाजपा विधायक बोले- मुझे भी गुंडों से मरवा दो
साल भर पहले ही रीवा अलग नया जिला बनाए गए मऊगंज में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विधायक प्रदीप पटेल ने बुधवार को अनोखे ढंग से अपना आक्रोश जताया। जिले में लगातार हत्या, बलात्कार और नशे की घटनाओं को लेकर विधायक रीवा पुलिस आईजी दफ्तर पहुंचे और उनके दफ्तर के बाहर जाकर दंडवत करने लगे। आईजी के मौजूद नहीं होने पर वे मऊगंज पहुंचे और यहां एसपी ऑफिस जाकर एडिशनल एसपी अनुराग पांडेय के सामने दंडवत हो गए। पुलिस अफसरों से गुहार लगाकर बोले के अपराध पर कुछ तो नियंत्रण करो, अन्यथा मुझे भी गुंडो से गोली मरवा दो। किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो बुधवार को दिनभर वायरल हुआ। प्रदीप पटेल ने मऊगंज एसपी रसना ठाकुर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया। विधायक ने जो जानकारियां दी हैं, उसके आधार पर कार्रवाई के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
लाड़ली बहना योजना बंद होने के बयान पर संजय राउत पर एफआईआर
शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के विरुद्ध भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने पिछले दिनों मप्र में लाड़ली बहना योजना बंद होने को लेकर बयान दिया था। बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौहान ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद राउत पर मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के शिवसेना नेता (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करारा जवाब दिया है। यादव ने कहा कि संजय राउत जरा मध्य प्रदेश आकर देखें। जब से लाड़ली बहना योजना आरंभ हुई है, तब से लगातार हर महीने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में सम्मान की यह राशि भेजी जा रही है।