मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमक

एयर इंडिया की फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद आनन-फानन में उसे हवा में ही दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट को जल्द ही आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट जो मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी उसको सुरक्षा कारणों की वजह से दिल्ली में डायवर्ट किया गया है। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर है। इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे, फ्लाइट से सभी यात्रियों और फ्लाइट क्रू को उतार दिया गया है और विमान की तलाशी ली जा रही है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमकी ट्वीट के माध्यम से दी गई है। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बम स्कॉर्ड की टीम भी मौजूद है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: सलमान खान के घर की भी बढ़ाई गई सुरक्षा
सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ी दी गई है। इस हत्या से देशभर में सनसनी फैल गई है और पूरे बॉलीवुड में मातम पसरा है। अब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान खान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं। हत्या के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली है। सोर्सेज के मुताबिक, एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, वह अपना हिसाब लगाकर रख ले इसी बीच सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई का सलमान से पुराना विवाद चल रहा है और वह एक्टर की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है। सलमान को लीलावती अस्पताल आने से भी मना कर दिया गया। पर वह दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलने पर खुद को रोक नहीं सके। सलमान देर रात ढाई बजे अस्पताल पहुंच गए। उनके साथ भारी सिक्योरिटी और गार्ड थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सलमान से कहा है कि वह अब अस्पताल न आएं और कोशिश करें कि घर पर ही रहें।
भारत की ये कंपनी कर्मचारियों पर हुई मेहरबान, गिफ्ट में दी मर्सिडीज बेंज
भारत में बहुत कम ही ऐसा सुनने को मिलता है कि किसी कंपनी ने अपने इंप्लॉय को उपहार में कार या बाइक दी। चेन्नई की एक इस्पात डिजाइन कंपनी टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक उपहार में दी हैं। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम का मकसद कर्मचारियों की मेहनत को सराहना और उनकी उत्पादकता बढ़ाना है। बता दें कि कंपनी ने कर्मचारियों उपहार में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी ब्रांडेड कारें और बाइक भी तोहफे में दी हैं। इसके साथ ही कंपनी ने शादी के लिए दी जाने वाली मदद को भी बढ़ा दिया है। फेस्टिव सीजन में कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बढ़ गई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने कहा, हम कंपनी की सफलता में कर्मचारियों के अथक प्रयासों के प्रति अपनी सराहना व्यक्त करना चाहते थे। हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं।

रांची में ईडी का बड़ा एक्शन, मंत्री के भाई-निजी सचिव के ठिकानों पर छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची में करीब 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितता से जुड़ी बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की ये छापेमारी मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर के यहां हो रही है। एक सीनियर आईएएस की बहन के हरिहर रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। बता दें कि पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मसले को उठाया था। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है।