मंगल भारत।सीधी। श्री गंगा पब्लिक हाई स्कूल पथरौला से
कब्बड्डी प्रतियोगिता मिनी वर्ग में राज्य स्तरीय के लिए साक्षी केशरी पिता श्री कमलेश प्रसाद गुप्ता जी का चयन हुआ है। ये छात्रा विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रों में से एक है जो हर एक विधाओं में एक्सपर्ट हैं। आपको बताते चलें की यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में है परंतु बच्चों के बेहतर शिक्षा के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय प्रबंधन कोई कमी नहीं छोड़ती है क्षेत्र की पहली प्राईवेट स्कूल है जिसमें बच्चों के प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई जाती हैं। छात्रा के सफलता में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद गुप्ता जी द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं साथ में विद्यालय के संचालक श्री विवेक गुप्ता, मैनेजर श्री सुबेलाल गुप्तजी डेवलपमेंट इंचार्ज श्री राजकुमार गुप्ता , परीक्षा प्रभारी श्री अश्वनी कुमार, वरिष्ठ शिक्षक श्री रामरहीश गुप्ता , वरिष्ठ शिक्षक श्री दधिबल प्रसाद , खेल प्रभारी श्री राहुल सर, दीपू विश्वकर्मा, शिक्षिका श्रीमती संध्या मिश्रा, रोशनी गुप्ता, पूनम मिश्रा, प्रिया त्रिपाठी, सपना तिवारी, साजिदा बानो, हदिसुन निशा आंचल केवट, श्रीमती सुमित्रा गुप्ता सहित विद्यालय के सभी सम्मानित अभिभावक जनों द्वारा छात्रा के सफलता में बधाई दिए। संभाग स्तरीय मिनी वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय से तीन छात्राओं का चयन हुआ था साक्षी केशरी, करिश्मा गुप्ता, राधा साहू सभी का अच्छा प्रदर्शन रहा। जिसमें राज्य स्तरीय के लिए एक ही छात्रा का चयन हुआ है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी बच्चियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की खेल में हार जीत होती हैं अगली बार और मेहनत करनी है जो भी कमी रह गई होगी उसको पूरा कर आगे बढ़ेंगे।