सीएम को जीतू का पत्र- भाजपा नेताओं को है गोवंश की फिक्र?

सीएम को जीतू का पत्र- भाजपा नेताओं को है गोवंश की फिक्र?

कांग्रेस ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रदेश में निराश्रित मवेशियों का मामला उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएस को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में लगभग 8.5 लाख निराश्रित मवेशी घूम रहे हैं, जो दुर्घटनाओं और यातायात जाम की मुख्य वजह बन रहे हैं। पटवारी ने सीएम से मांग की है कि समस्या के निराकरण के लिए दीर्घकालिक और ठोस उपाय तत्काल किए जाएं। पटवारी ने लिखा कि क्या गाय के नाम पर वोट बटोरने वाले भाजपा नेताओं को इन गोवंश की फिक्र नहीं है? गोवर्धन पूजा के पवित्र अवसर पर ही आज ही पब्लिक डोमेन में एक मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें यह प्रामाणिक रूप से बताया गया है कि आपके उज्जैन जिले में गोवंश सडक़ों पर झुंड में बैठे रहते हैं। उज्जैन-आगर रोड पर चार स्थानों पर जैसे सडक़ ही गोशाला बन गई है। यह गोवंश कब से यहां हैं? इनके मालिक कौन हैं? इसका जवाब किसी के पास नहीं है! इस समस्या की जमीनी पड़ताल के लिए नेशनल हाईवे 552 पर सफर भी किया गया! घट्टिया के नए बस स्टैंड पर शाम 5.15 बजे एक तरफ बसों में सवारी चढ़ती-उतरती दिखाई दी तो दूसरी तरफ 130 से ज्यादा गोवंश बेतरतीब बैठे मिले। इसके बाद शाम करीब 5.35 बजे घौंसला के आगर-महिदपुर को जोडऩे वाले रास्ते पर करीब 120 गोवंश डिवाइडर की तरह बैठे नजर आए। शाम 5.50 पालखेड़ी में गोवंश डिवाइडर की तरह बैठा दिखाई दिया! यहां से लौटते समय शाम छह बजे करीब निपानिया गोयल में गोवंश मुख्य मार्ग पर नजर आया।

पीएचक्यू का आदेश- पुलिस पेट्रोल पंपों पर नकद लेन-देन नहीं
पुलिस पेट्रोल पंपों पर गबन की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी इकाइयोंसे नकद लेन-देन पर प्रतिबंध लसोने का फैसला किया है। 15 नवंबर से लेन-देन डिजिटल तरीके से होगा। 31 दिसंबर तक यदि किसी ग्राहक के पास डिजिटल की सुविधा नहीं है तो तय नियमों पर कैश लिया जाएगा। एक जनवरी 2025 से नकद लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यह आदेश पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप, पुलिस गैस रीफिलिंग केंद्र, एलपीजी गैस सुपर बाजार, अन्य गतिविधियां जिनका सालाना टर्नओवर 6 लाख से ज्यादा है में लागू होगा।

राणा बने पीडब्ल्यूडी के नए ईएनसी
राज्य सरकार ने कृष्णपाल सिंह राणा को लोक निर्माण विभाग कर प्रमुख अभियंता बनाया गया है। औरकै मेहरा के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद राणा को जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख अभियंता बनने से पहले राणा प्रभारी मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल में पदस्थ रहे हैं।

ऊषा ठाकुर से चुनाव हारे थे शुक्ला, उन्हें ही पहनाई पगड़ी
दिवाली के बाद शनिवार को आई धोक पड़वा पर महू में राजनीति के रंग भी देखने को मिली सालभर पूर्व जिस भाजपा की ऊषा ठाकुर के सामने विधानसभा चुनावे लड़ कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला हारे थे, उन्हीं ने ठाकुर को नई पगड़ी पहनाकर अभिवादन किया। ये वही शुक्ला हैं, जिन्होंने चुनाव पूर्व भाजपा ज्वाइन की थी और चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर महू विधायक ठाकुर के सामने चुनाव लड़ा था। चुनाव हारने के बाद शुक्ला ने फिर से भाजपा ज्वाइन कर ली थी। गौरतलब है कि इंदौर जिले के महू में धोक पड़वा बड़े स्तर पर मनाई जाती है। महू के लोग, व्यापारी, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता गली-मोहल्लों में घूमकर बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं। एक-दूसरे का अभिवादन कर मुहं मीठा करवाते हैं।