मूलभूत एवं आला अधिकारी की तानाशाही के कारण जूझ रही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटोखर.सीधी.

मूलभूत एवं आला अधिकारी की तानाशाही के कारण जूझ रही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय घटोखर.

मंगल भारत.सीधी.रामपुर नैकिन. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर प्रतिबद्धता दिख रही है वही सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत घटोखर मैं स्थित शासकीय पूर्व मा,स्कूल ना तो कभी समय से खुलती है ना ही शिक्षक समय से आते है जब कुछ ग्रामीण से इस मामले मे जानकारी लेने चाही तो उनके द्बारा यह बताया गया कि यहां के शिक्षक कभी समय से नहीं आते है और एम डी एम का मे दाल चावल के अलावा कभी कुछ नहीं बनता है एवं विगत वर्ष 2023 24 की जो राशि आई उसमें विद्यालय की किसी भी प्रकार की राशी खर्च नही की गई एवं ना ही मरम्मत की गई ना ही किसी प्रकार की कोई सामग्री खरीदी गई प्रभारी ने पूरी राशी हजम कर ली
जब इस मामले मे बी आर सी एवं बीईओ से संपर्क किया गया तो उनका द्बारा कहाँ गया की इस बारे मे हमे किसी प्रकार की कोई जानकारी नही है इस मामले मे आप के उच्च अधिकारी एवं एम सी सी के प्रभारी ही आपको जानकारी दे पाएंगे यह मामला घटोकर विद्यालय का है रामपुर विकासखंड में लगभग लगभग 60% विद्यालय ऐसी हैं जो समय से नहीं खुलती हैं और इसका पूर्णता रोल बीआरसी एवं बिईओ को जाता है उनकी कमीशन खोरी के चक्कर में बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है
आज हमे स्वतंत्र भारत के ७७ वर्षगांठ मैं प्रवेश कर चुके हैं लेकिन .
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना पूरा करने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.