शिशुपाल रूपी कांग्रेस का वध करें : सीएम

शिशुपाल रूपी कांग्रेस का वध करें : सीएम.

कांग्रेस धर्म विरोधी है, और हमें इस पार्टी को चुनाव में सबक सिखाना है। मतदाता 13 नवंबर को जब अपना मत देने जाएं तो जिस तरह श्रीकृष्ण ने सुदर्शन चक्र अपनी अंगुली पर धारण कर शिशुपाल का वध किया था, ठीक उसी तरह मतदाताओं को अपनी अंगुली का उपयोग शिशुपाल रूपी कांग्रेस के अंहकार को खत्म करने के लिए करना है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतराना और लाडक़ुई गांव में भाजपा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने जनता से कहा कि कंस के जमाने वाले कांग्रेस वालों को याद रखना, ये एक ही लाइन के लोग हैं, एक ही भावना के लोग हैं, जो हमारी सनातन संस्कृति का विरोध करते हैं। ये वो काम करते हैं जिससे देश में फूट पैदा हो।

भाजपा सरकार केवल वादे करती है : पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार ने को बुधनी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए मतदाताओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुदनी से यदि बदलाव होगा तो सरकार पर लगाम लगेगी। इस चुनाव से मप्र की भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन यह चुनाव प्रदेश के किसानों का भला कर सकता है। बदलाव की बयार के बीच भाजपा सरकार को किसानों की मांगे मानने पर मजबूर होना पड़ेगा। पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल वादे करना जानती हैं। बुदनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री को वोट दिया। यदि क्षेत्र का विधायक मुख्यमंत्री रहे तो विकास के लिए वोट भी देना सही हैं। लेकिन अब यह चुनाव मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं हैं।

बोले रीवा सांसद , 50-60 साल बाद बच्चे आनलाइन पैदा होंगे
रीवा इंजीनियरिंग कालेज में शनिवार को आयोजित हीरक जयंती समारोह के दौरान रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एआइ विषय पर कहा कि आजकल ऑनलाइन शादियां हो रही हैं। आज से 50-60 साल बाद बच्चे भी आनलाइन पैदा होंगे। मिश्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि लोगों में आपसी प्यार खत्म हो गया है। लोग मोबाइल पर बातें करते हुए आहें भरते हैं। बच्चे भी ऑनलाइन ही पैदा होंगे। मिश्रा ने कहा कि एआइ का जमाना आ गया है, क्या पता कालेजों के प्राचार्य भी एआइ, रोबोट ही हों। वे बोले, आज का दिन रीवा के लिए गौरव का है। विज्ञान के तेजी से विकास के साथ मानव और मानवीय गुणों पर प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं। मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि इंजीनियरिंग दुनिया को बेहतर बनाने की कला है। शिक्षा, स्वास्थ्य व अधोसंरचना विकास में इंजीनियरों का बड़ा योगदान है। मानव को शिक्षा ही समर्थ और संस्कारवान बनाती है। रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज गौरवशाली है। यहां अपनी प्रतिभा, योग्यता और परिश्रम से देश का नाम ऊंचा करने वाले कई पूर्व छात्र उपस्थित हैं।

किसान खाद के लिए परेशान, सरकार संकट को हल करने में नाकाम
मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर राजनीति गरमा रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों को राहत देने की बजाय चुनाव प्रचार और इवेंट्स में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान खाद के लिए परेशान है, लेकिन राज्य सरकार इस संकट को हल करने में नाकाम है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश का किसान खाद की कमी से जूझ रहा है। जबकि सरकार चुनाव प्रचार और इवेंट्स में व्यस्त है, किसानों को राहत देने कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के गृह जिले में भी खाद का संकट है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान पूरी-पूरी रात जागकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि सरकार इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है। कमलनाथ ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही और अदूरदर्शिता के कारण खाद की आपूर्ति मांग के मुकाबले बहुत कम रही है, जिससे किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है।