अगले साल इसरो लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे ताकतवर रक्षक सैटेलाइट

अगले साल इसरो लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे ताकतवर रक्षक सैटेलाइट.

मानव इतिहास का सबसे ताकतवर सैटेलाइट निसार अगले साल के शुरूआत में लॉन्च होगा। इस सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मिलकर बनाया है। यह इकलौता सैटेलाइट पूरी दुनिया में आने वाली किसी भी तरह की आपदा की जानकारी दे सकता है। अंतरिक्ष में तैनात किया जाने वाला यह जासूस भूकंप, भूस्खलन, जंगल की आग, बारिश, चक्रवाती तूफान, हरिकेन, बारिश, बिजली का गिरना, ज्वालामुखी का फटना, टेक्टोनिक प्लेट्स की मूवमेंट… हर एक चीज पर नजर रखेगा। इन प्राकृतिक घटनाओं के होने से पहले ही यह अलर्ट कर देगा। नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर राडार लॉन्च होने के बाद पूरी दुनिया को आने वाले भूकंपों के बारे में पहले सूचना देगा। निसार टेक्टोनिक प्लेट्स के मूवमेंट को सेंटीमीटर के स्तर तक रिकॉर्ड कर पाएगा। ज्यादा या कम मूवमेंट से पता चलेगा कि कहां और कब भूकंप आ सकता है। यह धरती का एक चक्कर 12 दिन में लगाएगा। निसार सैटेलाइट में एक बड़ा मेन बस होगा, जिसमें कई इंस्ट्रूमेंट्स होंगे। ट्रांसपोंडर्स, टेलीस्कोप और रडार सिस्टम होगा। इसमें से एक आर्म निकलेगा, जिसके ऊपर एक सिलेंडर होगा। यह सिलेंडर लॉन्च होने के कुछ घंटों बाद खुलेगा तो इसमें डिश एंटीना जैसी एक बड़ी छतरी निकलेगी। यह छतरी ही सिंथेटिक अपर्चर रडार है।

बाबूलाल मरांडी बोले- इस बार आएगी बीजेपी सरकार, मिलेंगी 51 प्लस सीटें
पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में इस बार बीजेपी की सरकार आएगी और हम 51 प्लस सीट के साथ सरकार बनाएंगे। जब मरांडी से पूछा गया कि अगर सीटें आईं तो क्या आप सीएम बनेंगे? इस पर मरांडी ने कहा कि मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। जो पार्टी कहेगी, मैं वो करूंगा। मरांडी से पूछा गया कि अगर चंपई सोरेन को सीएम बना दिया गया तो क्या आपको मंजूर होगा? इस पर मरांडी ने कहा कि पार्टी किसी को भी सीएम बना सकती है। मरांडी ने बांग्लादेश घुसपैठ पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं आज देख रहा था कि अब तो मुंबई में भी इनकी जनसंख्या बढ़ गई है। घुसपैठ से संथाल इलाके की पूरी डेमोग्राफी बदल गई है। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर भी मरांडी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी अपना काम कर रही है। यह कहना गलत है कि सिर्फ राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण ऐसा हो रहा है। हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।

भारत के इनकार के बाद टेंशन में पीसीबी, अब मदद के लिए पाक सरकार से की बातचीत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है और इस टूर्नामेंट को अपने यहां करवाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी कोशिश कर रहा है। पीसीबी को आईसीसी की ओर से एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना नामुमकिन है। अब पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल का रास्ता बचता है, लेकिन पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल को पहले ही नकार चुके हैं। इससे चैंपियंस ट्रॉफी के होने पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर अनिच्छा जताने के बाद पीसीबी के बाद इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू की।

गुजरात: बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा…, लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं
शॉपिंग के दौरान कई दुकानों पर आपने एक चीज पढ़ी होगी, जिसमें लिखा होता है कि बिका हुआ सामान वापस नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि दुकानदारों का यह फैसला राइट ऑफ कंज्यूमर यानी ग्राहकों के अधिकार का हनन है। इस बात को गुजरात सरकार ने भी माना है। गुजरात सरकार के सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि ग्राहक को किसी भी चीज को उसी रूप में वापस करने का अधिकार है जिस रूप में उसे किसी दुकान या मॉल से खरीदा गया था। दुकानदार इसे वापस लेने से इनकार नहीं कर सकता है। गुजरात सरकार के सर्कुलर में आगे बताया कि अगर कोई व्यापारी बेचा हुआ माल वापस लेने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ उपभोक्ता अदालत में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। दोषी पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है। अहमदाबाद में शोरूम से एक महिला ने अपने पति के लिए 16 हजार की घड़ी खरीदी थी। लेकिन पति की कलाई के लिए घड़ी की बेल्ट छोटी निकली। महिला ने घड़ी वापस करनी चाही तो शोरूम के मालिक ने बिल में लिखी लाइन, एक बार बेची गई घड़ी वापर हीं ली जा सकती पढक़र वापस भेज दिया। इसके बाद महिला ने उपभोक्ता संरक्षण में शिकायत दर्ज कराई है।