एक थाली – एक थैला अभियान का हुआ पोस्टर विमोचन.सीधी.

एक थाली – एक थैला अभियान
का हुआ पोस्टर विमोचन.

आज दिनांक 15 नवम्बर 2024 को पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि सीधी के कार्यकर्ताओं द्वारा
एक थाली -एक थैला अभियान के निम्मित नगर बैठक करके पोस्टर विमोचन किया गया .

जैसा कि विदित हैं कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आयोजन विशाल तरीके से किया जा रहा है , जिसमें 45 दिनों के इस महापर्व में देश-विदेश के 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं ऐसे में इस महापर्व में 40,000 टन कचड़ा उत्सर्जित होने का अनुमान है और क्योंकि पूरे प्रयागराज कुंभ में 10000 से अधिक स्थानों पर सत्संग, पूजन और भंडारे का आयोजन होता है , अतः काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देश विदेश के कोने-कोने से इस महा कुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आयेगा

ऐसे में प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने एवं प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की कोशिश में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के निर्देशानुसार पूरे देश भर में कार्यकर्ता हरित कुंभ अभियान के तहत प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक- मुक्त कुंभ बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं

इसी निमित्त पूरे देश के कोने-कोने में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओ द्वारा समाज के प्रत्येक घरों से एक स्टील की थाली और एक कपड़े का थैला एकत्रित करते हुए प्रयागराज कुंभ भेजने के इस अभियान में जुट गए हैं , इसी कड़ी में आज सीधी नगर के कार्यकर्ताओ द्वारा आज एक थैला – एक थाली अभियान के निम्मित नगर बैठक का आयोजन किया गया , जिसमे शहर के गणमान्य नागरिकों समेत युवा विद्यार्थी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और बैठक के अंत में इस महापर्व महाकुंभ के
एक थाली – एक थैला अभियान का पोस्टर लांच किया गया ,
यह अभियान पूरे देशभर में व्यापक तरीके से पूरे नवंबर माह में चलाया जा रहा है और इस नवंबर माह में जिलो में जो भी स्टील की थाली और थैला एकत्रित होगा उसे प्रांत की ओर से एकसाथ प्रयागराज ,काशी प्रांत में भेजा जायेगा

इस एक थैला – एक थाली अभियान में समाज के प्रत्येक घरों से एक स्टील की थाली एवं एक कपड़े से बना झूला एकत्रित करके प्रयागराज महाकुंभ में भेजने की योजना बनाई गई है जिससे कि प्रयागराज महाकुंभ में प्लास्टिक का उपयोग ना हो और पूरा तीर्थक्षेत्र हरित कुंभ बन सके , हम सभी देखते हैं कि आज देश-विदेश में प्लास्टिक प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिसका समाधान खोजने में बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी असफल हैं, आज के बदलते परिवेश में लगातार वृक्षों की कटाई करके इमारतें खड़ी की जा रही हैं इसके साथ-साथ देश के अनेकों हिस्सों में प्लास्टिक प्रदूषण के अलावा अनेक प्रकार के प्रदूषण भी काफी भयानक रूप में फैल रहे हैं ऐसे में समस्त समाज को अब जागरुक होकर एकता दिखाने का समय आ गया है और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी जीवनशैली को अपनाकर जीवन जीने की जरूरत हैं ,
आज सीधी नगर के कार्यकर्ताओं की इस महत्वपूर्ण बैठक में यह संकल्प लिया गया कि हम सीधी नगर में
1000 घरों से अधिक घरों में जन जन से संपर्क करते हुए एक स्टील की थाली एवं एक कपड़े से बना झूला अपने नगर से एकत्रित करके प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजेंगे जिसमें यहां के कार्यकर्ता प्रत्येक गली मोहल्ले में जा जाकर जन जागरूकता फैलाते हुए
इस एक थाली और एक थैला अभियान को व्यापक रूप देने के लिए जुटेंगे और प्रयागराज कुंभ को दिव्य कुंभ , हरित कुंभ बनाएंगे.