आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल बघवार के छात्रों को मिला राज्य स्तरीय चित्रकला सम्मान.सीधी.

आदित्य बिड़ला हायर सेकेंडरी स्कूल बघवार के छात्रों को मिला राज्य स्तरीय चित्रकला सम्मान.

मंगल भारत.रामपुर नैकिन सीधी.राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एनएचडीसी भोपाल द्वारा किया गया । जिसमें हर साल की तरह इस साल भी आदित्य बिडला हायर सेकेंडरी स्कूल सीधी (म०प्र०) के छात्रों में, वीरेंद्र सिंह लोधी कक्षा 7 एवं शिवांश द्विवेदी कक्षा 7 का राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ ।

चित्रकला का विषय — प्रकृति के उपहारों की रक्षा करें, सतत परिवर्तन को अपनाएँ तथा आपके पास ऊर्जा बचाने की शक्ति है इस विषय पर यह चित्रकला प्रतियोगिता दो श्रेणी में की गई प्रथम श्रेणी में 5, 6 ,7वीं तथा द्वितीय श्रेणी में 8 ,9, 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
यह प्रतियोगिता 14 नवंबर को सुभाष यादव भवन भोपाल में प्रदेश से चुने हुए 100 विद्यार्थियों के बीच संपन्न हुई प्रतियोगिता होने के बाद विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई छगनभाई पटेल द्वारा ₹2000 , सर्टिफिकेट एवं ₹6000 किराया प्रदान किया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री अतुल कुमार पाण्डेय ने विद्यालय के सुप्रसिद्ध कला शिक्षक मुकेश कुमार नामदेव के सफल निर्देशन एवं प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए छात्रों को अग्रिम स्तर के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया ।