डॉक्टर एवं महिला नर्स को मिली जान से मारने की धमकी. सीधी.

डॉक्टर एवं महिला नर्स को मिली जान से मारने की धमकी मामला समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन का दर्ज हुई एफआईआर.

मंगल भारत.रामपुर नैकिन. सीधी.
सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में नर्स द्वारा बताया गया कि मैं एवं डॉ वरुण पाठक वार्ड में मरीजो को देख रही थी तभी रामपुर नैकिन निवासी शरद मिश्रा पिता प्रेमलाल मिश्रा हमें एवं डॉक्टर साहब को मां बहन की गाली देने लगे बोल रहे थे कि तुम लोग ठीक से दवाई नहीं करते हो.
जबकि वहां उपस्थित कई मरीज शरद मिश्रा को बोल रहे थे गाली ना दीजिए तो शरद मिश्रा द्वारा बोला गया कि मैं इन डॉक्टरों को जान से मार दूंगा एवं नर्स का गाल लाल कर दूंगा जब से मैं बहुत डरी हुई हूं मुझे बहुत डर लग रहा है मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्या करूं.

मैं डॉक्टर वरुण पाठक के साथ रिपोर्ट करने रामपुर नैकिन थाना में गई एवं लिखित रिपोर्ट दर्ज की हूं। शासन प्रशासन से निवेदन करती हूं जांच करके उचित कार्रवाई करें जब हमारे संवाददाता इस संदर्भ में थाना रामपुर नैकिन प्रभारी सुधांशु तिवारी से बात किए तो उनके द्वारा बताया गया कि भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस)2023 132.296.351(3) प्रकरण दर्ज कर लिया गया है एवं टीम गठित करके पकड़ने के लिए भेज दिया गया है बहुत जल्द आरोपी पुलिस हिरासत में होगा
जब हमारे संवाददाता द्वारा डॉक्टर वरुण पाठक से फोन मे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शाम टाइम की बात है एन ऐस्सी का ऑपरेशन भी चल रहा था शरद मिश्रा पिता प्रेमलाल मिश्रा द्वारा अभद्र गाली गलौज करते हुए धमकाया गया जिसकी शिकायत मैं थाना रामपुर नैकिन में इस मामले की शिकायत लिखित रूप से कर दी है और नगर निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उसमें जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.