कांग्रेस नेता हत्याकांड: पूर्व विधायक रामबाई के पति- देवर को आजीवन कारावास.
दमोह जिले के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुना दिया है। पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू सिंह, भाई लोकेश पटेल, जनपद हटा के अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल श्रीराम शर्मा, गोलू उर्फ दीपेंद्र सिंह सहित सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 302/149 में आजीवन कारावास के साथ 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा, धारा 323/149 आईपीसी में एक एक साल का कारावास एवं पांच पांच सौ रुपये जुर्माना एवं धारा 148 में तीन तीन वर्ष का कारावास एवं एक एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। सभी सजाएं एक साथ चलेगी। आरोपी विकास पटेल को दोषमुक्त किया गया है। प्रकरण के एक आरोपी त्रिलोक सिंह फरार है।
एमपी में मनरेगा योजना में हो रहा भ्रष्टाचार, जांच की मांग
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना में हो रही व्यापक अनियमितता के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। दिग्विजय ने अपने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना के तहत कार्यों में •अनियमितता की गई है, जो भारत सरकार के राजपत्रित अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है। उन्होंने बताया कि व्यवस्था के अनुसार मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों में व्यय की दृष्टि से श्रम सामग्री का अनुपात 60-40 जनपद स्तर पर रखे जाने का प्रावधान है। पूर्व सीएम ने कहा कि अधिनियम में 60 प्रतिशत मजदूरी का प्रावधान इसलिए किया गया था कि गांव में रहते हुए मजदूरों को अधिकतम कार्य मिले सके और पलायन रुक सके। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 2022-23 में 21 जिलों में 2023-24 में 16 जिलों में एवं इसके अतिरिक्त 2024-25 में प्रदेश के 25 जिलों में इस प्रावधान का खुला उल्लंघन हो रहा है। पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए लिखा कि इस वजह से ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा मिल रहा है और सामग्री के फर्जी बिल वाउचर पर भुगतान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता से मजदूरों के अधिकार पर कुठाराघात हो रहा है।
पंकज श्रीवास्तव विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत
राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज श्रीवास्तव को विशेष पुलिस महानिदेशक पदोन्नत किया है। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के सेवानिवृत्त होने से पद रिक्त हुआ है। पंकज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ हैं। उन्हें पदोन्नति करते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीफ पदस्थ किया है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आईएएस अनुपम राजन पदोन्नत बने अतिरिक्त मुख्य सचिव
राज्य शासन ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन को अतिरिक्त मुख्य सचिव पदोन्नत कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश शनिवार को जारी कर दिए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने से यह पद खाली हुआ है। जिस पर 1 दिसंबर से अनुपम राजन एएसीएस पदस्थ होंगे।