मोबाइल वायरस अटैक का सबसे बड़ा शिकार बन रहा भारत, बैंक अकाउंट हो रहे खाली.
वैसे तो भारत में हर रोज साइबर स्कैम हो रहे हैं, लेकिन जो नए आंकड़े आए हैं वो हैरान करने वाले हैं। मोबाइल वायरस के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच गया है यानी मोबाइल में वायरस इंस्टॉल करने के लिए भारत हैकर्स की पहली पसंद बन गया है। इसका दावा एक नई रिपोर्ट में किया गया है जिसमें कहा गया है कि भारत मोबाइल वायरस का सबसे बड़ा शिकार है। इस मामले में अमेरिका और कनाडा की स्थिति बेहतर है। पिछले वर्ष भारत इस मामले में तीसरे स्थान पर था। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मोबाइल मैलवेयर हमलों का सबसे बड़ा हिस्सा ट्रोजन हमलों का है, जो उपयोगकर्ताओं को खतरनाक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने और चलाने के लिए गुमराह करते हैं। वित्तीय क्षेत्र सबसे अधिक असुरक्षित है। बैंकिंग मैलवेयर हमलों में 29 प्रतिशत की वृद्धि, मोबाइल स्पायवेयर हमलों में 111 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकांश वित्तीय साइबर हमले मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन को बायपास कर लेते हैं और अक्सर फिशिंग जैसे तरीकों का उपयोग करते हैं।
लडक़ी को घर से उठा ले गए दबंग, जंगल में 2 दिन तक किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 19 साल की एक लडक़ी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पांच आरोपियों को गिफ्तारर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया शनिवार को पीडि़ता के माता-पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी एक दिन पहले लापता है। पुलिस ने लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों ने पीडि़त लडक़ी को उसके घर से उठा लिया था। इसके बाद उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीडि़ता ने आरोपियों के नाम नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदु गुप्ता बता दिए।
आईएएस संजीव हंस के 13 ठिकानों पर ईडी की रेड, ६० करोड़ के शेयर बरामद
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के कई ठिकानों पुर छापे मारे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने आरोप लगाया कि संजीव हंस ने राज्य सरकार और केंद्र में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट आचरण के माध्यम से अपराध की आय अर्जित की और इस गलत तरीके से अर्जित धन को सफेद करने में पूर्व आरजेडी एमएलसी गुलाब यादव ने उनकी मदद की। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने दोनों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच में नए सिरे से तलाशी ली और मंगलवार को दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, जयपुर और नागपुर में 13 स्थानों पर छापे मारे। बयान में कहा गया कि उन्होंने राजीव हंस के कुछ करीबी सहयोगियों और रियल एस्टेट और सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1997 बैच के अधिकारी हंस ने बिहार ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया है, जबकि गुलाब यादव राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधान परिषद सदस्य हैं। गुलाब यादव ने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया.
पुलवामा: छुट्टी पर आए सेना के जवान को आतंकियों ने मारी गोली, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकियों ने सेना के एक जवान पर फायरिंग की। जवान छुट्टी पर था और घर आया हुआ था। उसके पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में बताया है कि पुलवामा के त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है, जहां छुट्टी पर आए एक सैनिक को आतंकवादियों ने गोली मार दी। सैनिक की हालत स्थिर है। तलाशी अभियान जारी है। पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की एक पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन शुरू कर दिया गया है। ताकि हमला करने वाले आतंकियों का पता लगाया जा सके।