सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता: वीडी शर्मा

सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता: वीडी शर्मा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 13 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। मोहन यादव का एक वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है। उन्होंने एक साल में कई नवाचार किए हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां सरकार जन कल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान के साथ जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगा। अभी पार्टी के संगठन पर्व चल रहे हैं। प्रदेश में रिकार्ड सदस्यता के साथ 65,014 बूथों पर बूथ समितियों का गठन हो चुका है। हम सभी भाजपा कार्यकर्ता मैदान में उतरकर घर-घर संपर्क कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएंगे।

मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल के प्रभारी सीईओ तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। शर्मा ने 31 दिसम्बर तक का नोटिस मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है। शर्मा के इस्तीफे के बाद अब इस संस्थान के उपाध्यक्ष और नए सीईओ का पद भरा जाएगा। पिछले साल संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने इस्तीफा दे दिया था। तब से इस पद पर किसी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। सुशासन स्कूल के प्रभारी सीईओ को राज्य शासन ने सीएम के ओएसडी के साथ सुशासन स्कूल में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंप रखी थी। इसके बाद फरवरी 2024 में आईएएस अफसर स्वतंत्र कुमार सिंह को हटाए जाने के बाद से यहां सीईओ की पोस्टिंग नहीं हुई तो शर्मा के पास सीईओ का भी अतिरिक्त प्रभार था।

टीआई रेत के अवैध कारोबार में शामिल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले के लहार थाना प्रभारी पर रेत के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को पत्र लिखा है। पत्र में सिंह ने कहा है कि थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा द्वारा रेत की विधिवत रायल्टी चुकाकर अंडर लोड दतिया जिले की रेत खदानों से आने वाले वाहनों को विक्रय के लिए लहार क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। जो वाहन मालिक विधिवत रायल्टी चुकाकर रेत लाता भी है, तो उसे चालान काटने एवं वाहन जब्ती की धौंस देकर वापस करा देते हैं। रात में प्रतिदिन 2 हाइवा ट्रक सात हजार रुपए प्रति ट्रक और ट्राली 15000 रुपए छह ट्रैक्टर ट्राली के हिसाब से अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है। खास बात यह है कि लहार 15 किमी की दूरी पर दतिया जिले की रेत खदानों से प्रति हाइवा 12000 रुपए एवं प्रति ट्रैक्टर ट्राली 1500 रुपए रायल्टी देकर लेकर आते हैं। सिंह ने डीजीपी से इस मामले की गोपनीय जांच कराने का अनुरोध किया है।

अडाणी के विकास की रेल को आगे बढ़ा रही डबल इंजन सरकार : सिंघार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंगरौली में लोगों को उचित मुआवजा और उनके अधिकार नहीं देने पर सरकार को घेरा है। सिंघार ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन अडाणी के विकास की रेल को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। सिंघार ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-मुख्यमंत्री जी, कर्जदार प्रदेश में झूठ के सरकारी प्रचार पर पैसा बर्बाद मत कीजिए। धन का उपयोग जरूरतमंदों की मदद में कीजिए। सिंगरौली जिले के ग्राम डोंगरी में अडाणी की खदानों ने गांव वासियों की जिंदगी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। लगातार चलते बड़े वाहनों और अवैध उत्खनन के कारण यहां के लोग गंभीर तकलीफों का सामना कर रहे हैं।