पति की बढ़ी हैसियत के आधार पर गुजारा भत्ता नहीं मांग सकती महिला: सुप्रीम कोर्ट

पति की बढ़ी हैसियत के आधार पर गुजारा भत्ता नहीं मांग सकती महिला: सुप्रीम कोर्ट.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए शादी टूटने के बाद पति के द्वारा मिलने वाले गुजारे भत्ते पर टिप्पणी की है। अदालत ने वैवाहिक मामलों में गुजारा भत्ता दूसरे पक्ष की आर्थिक स्थिति की बराबरी वाला मांगने की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने कहा, गुजारा भत्ता की डिमांड करते वक्त महिला अपने पूर्व पति से उसके मौजूदा जीवन स्तर के मुताबिक गुजारा भत्ता की उम्मीद नहीं कर सकती है। अदालत ने कहा, कानून के सख्त प्रावधान महिलाओं के कल्याण के लिए हैं, न कि उनके पतियों को दंडित करने, धमकाने, उन पर हावी होने या उनसे जबरन वसूली करने के लिए बनाए गए हैं। जस्टिस बी वी नागरत्ना और जस्टिस पंकज मिथल ने कहा कि हिंदू विवाह को एक पवित्र संस्था माना जाता है, जो परिवार की नींव है, न कि एक कमर्शियल वेंचर। सुनवाई कर रही बेंच ने पाया कि वैवाहिक विवादों से संबंधित ज्यादातर शिकायतों में रेप, आपराधिक धमकी और विवाहित महिला के साथ क्रूरता करने जैसी आईपीसी धाराओं को एक साथ शामिल करने की सुप्रीम कोर्ट ने कई मौकों पर निंदा की है। बेंच ने कहा, महिलाओं को इस बात को लेकर सावधान रहने की जरूरत है कि उनके हाथों में सख्त प्रावधान उनके कल्याण के लिए लाभकारी कानून हैं, न कि उनके पतियों को दंडित करने, धमकाने, उन पर हावी होने या उनसे जबरन वसूली करने का साधन।

राजस्थान में भीषण सडक़ हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 6 लोगों की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सडक़ हादसा हो गया। जयपुर में डीपीएस स्कूल के पास शुक्रवार तडक़े पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट हो गया। सीएनजी गैस से भरा टैंकर फट गया। कई लोग और गाडिय़ां जल गईं। हादसे के कारण अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते दर्जनभर से ज्यादा गाडिय़ों में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले सीएनजी ट्रक और एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हुई। इस जोरदार भिड़ंत के बाद सीएनजी ट्रक में भयंकर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद एक-एक कर कई ब्लास्ट हुए। आस-पास की गाडिय़ां भी उसके चपेट में आ गईं। 20 से अधिक गाडिय़ां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 12 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे की चपेट में एक बस भी आ गई। बस से सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। गाडिय़ों में फंसे हुए लोगों को दमकल, सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। अब तक ६ लोगों की मौत की खबर है। 3७ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भागवत बोले- हर दिन मंदिर-मस्जिद विवाद उठाया जा रहा, ये सही नहीं
काशी, मथुरा में मंदिर मस्जिद का विवाद जहां अदालतों में लंबित में है वहीं संभल का प्रकरण सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां धार्मिक ढांचों को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हर दिन एक नया मामला उठाया जा रहा है यह ठीक नहीं है। उन्होंने पुणे में आयोजित सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर व्याख्यान देते हुए यह बात कही। मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर ‘‘हिंदुओं के नेता’’ बन सकते हैं। संघ प्रमुख ने समावेशी समाज की वकालत करते हुए कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है। राम मंदिर के निर्माण के बाद, कुछ लोगों को लगता है कि वे नयी जगहों पर इसी तरह के मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।’’

रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म? राष्ट्रपति पुतिन बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार
रूस और यूक्रेन के बीच ढाई साल से ज्यादा लंबे समय तक चल रहा युद्ध अब खत्म होने के आसार हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित वार्ता में यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों के साथ वार्ता शुरू करने के लिए उनकी कोई शर्त नहीं है। उन्होंने कहा, राजनीति समझौता करने की कला है। हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौता दोनों के लिए तैयार हैं। साथ ही पुतिन ने यह भी कहा कि वार्ता जमीनी आधार होनी चाहिए, उन्होंने पहले रखी गई कुछ शर्तों का भी जिक्र किया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले पुतिन का यह बयान काफी मायने रखता है। इससे यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त होने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं।