बड़ी खबर:-अंधी हत्या करने वाले आरोपी को निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. सिंगरौली.

मंगल भारत. सिंगरौली. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा,एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शेषमणि पटेल एवं चौकी उप निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंधी हत्या करने वाले आरोपी को निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

दिनांक 18.9 .24 फरियादी सीमा साहू पिता रघुनाथ साहू उम्र 22 वर्ष सारी महुआ गांव चौकी निवासी अपने पिता के साथ चौकी उपस्थित होकर बताई की ग्राम महुआ गांव का प्रदीप कुमार साहू पिता महेश कुमार साहू उम्र 25 वर्ष मेरे घर में सुना प्रकार मेरे साथ जबरदस्ती कर गलत काम किया जिस पर थाना सरई मे अपराध क्रमांक 929/24 धारा 69,332(ग)कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी घटना वक्त से फरार चल रहा था जिससे जानकारी हेतु मुखवारी लगाए गए करीब दो माह बाद पता चला कि जिला कटनी में बस स्टैंड के पास नौकरी कर रहा है जिसे तत्काल चौकी प्रभारी निवास व टीम द्वारा रवाना होकर.
जिला कटनी से दिनांक 22.12.2024 को जिला कटनी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया जिसे बाद में मेडिकल दिनांक 23.12.2024 को न्यायालय सरई में पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
चौकी प्रभारी निवास उपनिरीक्षक मनोज सिंह सहायक उप निरीक्षक दीप नारायण459 ज्ञानेंद्र सिंह आर .498 बिट्टू सिंह आर चौकी निवास का सराहनी योगदान रहा.