खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके 47 बरामद

खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके 47 बरामद

पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों आतंकियों को मारने के बाद उनके पास से दो एके 47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। यह मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ में तीनों आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। दोनों का इलाज जारी है और दोनों खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ के बाद आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। घटना के बाद तीनों को पूरनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। उस समय तक आतंकियों की मौत नहीं हुई थी। हालांकि, स्वास्थ्य केंद्र में आतंकियों की मौत की पुष्टि हुई है।

संभल और अलीगढ़ के बाद अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मंदिर का जीर्णोद्वार कराने की अपील की है ताकि मंदिर में पूजा-पाठ फिर से शुरू किया जा सके। बताया जा रहा है कि ये मंदिर करीब 50 साल पुराना है, जोकि 1990 के दंगों के बाद से बंद है। खुर्जा के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट दुर्गेश सिंह ने बताया कि सलमा हकन मोहल्ले में मंदिर का निर्माण जाटव समुदाय द्वारा किया गया था, जो वहां पूजा भी करते थे। एसडीएम ने बताया कि करीब तीन दशक पहले जाटव समुदाय ये मोहल्ला छोडक़र चले गए थे। ऐसा कहा जाता है कि खुर्जा मंदिर की मूर्तियों को समुदाय के एक परिवार द्वारा नदी में विसर्जित कर दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर का ढांचा बरकरार है और स्थल को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पाकिस्तान से 23 फरवरी को यूएई में भिड़ेगी टीम इंडिया
भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के बाद यह तय हुआ। शेख नाहयान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। ये सभी मैच दुबई में होने की संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा विजेता पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। दोनों सेमीफाइनल 4 मार्च और 5 मार्च को होने वाले हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी होगा। 9 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो पहला सेमीफाइनल यूएई में खेला जाएगा।

शेयर बाजार में जोरदार तेजी; सेंसेक्स 600 अंक उछलकर 78600 के पार, निफ्टी भी चढ़ा
बीते हफ्ते की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 628.34 अंक उछलकर 78,669.93 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 219 अंक बढक़र 23,806.50 पर पहुंचा। इस दौरान अदाणी समूह के शेयरों में भी उछाल देखा गया। वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान पर खुले। प्री ओपनिंग सेशन में 50 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स और 30 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 78,488.64 पर और निफ्टी 150.70 अंक यानी 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 23,738.20 पर खुला। सेंसेक्स 451.85 (0.58त्न) की उछाल के साथ 78,493.44 पर और निफ्टी 185.45 अंक (0.79त्न) की तेजी के साथ 23,772.95 पर कारोबार कर रहा है।