कांग्रेस की सरकार जो नहीं कर पाई वह अटल जी ने कर दिखाया: सीएम

कांग्रेस की सरकार जो नहीं कर पाई वह अटल जी ने कर दिखाया: सीएम.

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने उस दौर की सत्ता व्यवस्था से लडक़र अपने विचारों के साथ देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकारें जो नहीं कर सकीं, वह कार्य अटल बिहारी वाजपेयी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर किया। मुख्यमंत्री ने कहा-श्रद्धेय अटल जी ने संगठन से लेकर सत्ता तक जब जिस पद के दायित्व को निभाया, उसे ऊंचाइयां प्रदान कर उसे गौरवान्वित करने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए देश के करोड़ों गरीबों और बुजुर्गों को पांच लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी है।

अटल जी एक बात पर भाजपा में दो दिन बाद ही वापस आ गया : शर्मा
अटल बिहारी वाजपेयी की सहजता, सरलता और सादगी के साथ महान व्यक्तित्व को लेकर पूरा विश्व उन्हें आज भी मानता है। यही कारण है कि जब मैं उमा भारती की जनशक्ति पार्टी में चला गया तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से पूछा कि यह रघुनंदन कार्यालय वाला है या राजगढ़ वाला। क्योंकि वर्ष 2000 से पहले जब भी अटलजी भोपाल आते थे तो स्टेशन से कार्यालय लेकर मैं, रमेश शर्मा गुट्ट मैया की गाड़ी से लेकर आता था। मेरा यही काम था और रास्ते में हास्य व्यंग्य का माहौल रहता था। इसलिए वो मुझे कार्यालय वाला रघुनंदन के नाम से जानते थे। बाबूलाल गौर ने मुझसे कहा कि अटलजी पूछ रहे थे कि कार्यालय वाला रघुनंदन के जाने से गलत हुआ। यह बात सुनकर में वापस पार्टी में आया और फिर उनसे मिलने गया कि आपका कार्यालय वाला रघुनंदन वापस आ गया।

18 वर्षों में परिवहन विभाग में पदस्थ रहे अधिकारियों की भी जांच हो: अरुण
परिवहन विभाग के आरक्षक रहे सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त छापे की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग, लोकायुक्त और पुलिस के बयान अलग-अलग क्यों हैं। जब लोकायुक्त का छापा सुबह हो गया था तो रात दो बजे तक यह गाड़ी कहां से निकली और दिनभर घूमती हुई फिर रात को पहुंच गई। जांच के दायरे में बीते 18 वर्षों में परिवहन विभाग में पदस्थ रहे अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और परिवहन आयुक्त को भी जांच में शामिल किया जाए। यादव ने एक्स पर पोस्ट किया कि जिसके भूखंड पर गाड़ी पकड़ाई, उसके मालिक को किसका सरंक्षण था। यह भी बताया जाए कि जिस थाने में वाहन की गुमशुदगी की एफआईआर लिखाने महिला पहुंची थी, उसके लिए किस अधिकारी ने दबाव बनाया था। विभाग के पूर्व व वर्तमान मंत्रियों के साथ अधिकारियों की सीडीआर व उनके घरों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की 7 रिकार्डिंग को सरकार सार्वजनिक करे।

हमें अपना गौरवशाली अतीत दुनिया के सामने लाना होगा : परमार
भारत के पास अपना चिंतन और दर्शन है। कई सालों तक षडयंत्रपूर्वक भारत को अशिक्षित बताया जाता रहा। लेकिन सोचने वाली बात है कि यदि भारत अशिक्षित देश था तो यहां नालंदा जैसा विश्वविद्यालय और पुस्तकालय कैसे था। प्रकृति की रक्षा का भाव इस देश में कैसे पैदा हुआ? इन सब बातों को केंद्र में रखते हुए हमें हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाना चाहिए। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शरद व्याख्यानमाला में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि परमार ने कहा कि हमें हमारी ज्ञान परंपरा की रक्षा के साथ सीमाओं की रक्षा भी करनी चाहिए। हमारी संस्कृति पर हमले करने वाले सीमा पार कर ही आये थे। इस दौरान आठ विभूतियों को राष्ट्रीय सम्मान भी प्रदान किए गए।