बड़ी खबर:-गाली बाज डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ अपराधिक मुकदमा. सीधी.

मंगल भारत सीधी: मध्य प्रदेश का सीधी जिला हमेशा से अपने क्रिया कलाप के लिए अलग ही सुर्खियों में रहता है.
विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में पदस्थ डॉक्टर वरुण सिंह द्वारा अपने ही सहयोगी डॉक्टर गौरव पांडे को अश्लील गालियों एवं अभद्र शैली का प्रयोग करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

जिस पर डॉक्टर गौरव पांडे ने चुरहट थाने 10.12.2024 में आवेदन देकर अवगत कराया था कि उक्त डाक्टर द्वारा मेरे मान सम्मान के खिलाफ कृत किया गया है इसके खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया जाए.
जिस पर चुरहट पुलिस द्वारा विवेचना करते हुए उक्त डॉक्टर के खिलाफ अपराध धारा 296 बी.एन.एस के तहत कायमी की है.

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विजय बहादुर साकेत निवासी ग्राम पचोखर द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया था कि चुरहट में पदस्थ नर्स एवं डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हो गई जिस पर चुरहट में पदस्थ डॉक्टर वरुण सिंह द्वारा आवेदक को धमकाते हुए कहा कि तुम्हें जहां शिकायत करनी हो कर लो मेरा अस्पताल मेरे हिसाब से चलता है एवं डॉक्टर गौरव पांडे को मां बहन की अश्लील गलियों का प्रयोग करते हुए धमकाया गया था.
जिस पर उक्त डाक्टर एवं आवेदक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था .
इस दुखद घटना से दुखी होकर डॉक्टर पांडे द्वारा थाने पहुंचकर न्याय की मांग की गई थी.