मंगल भारत सीधी:-मध्य प्रदेश के सीधी जिला की पहचान अलग-अलग कारनामों के लिए हमेशा से होती आ रही है.
वहीं सीधी जिले के मझौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसली निवासी अंकित कुमार शर्मा ने अपने पटवारी हल्का परसली के पटवारी लाल बहादुर सिंह के ऊपर घर में जाकर₹5000 लेने का आरोप लगाया है.
विगत दिनों मझौली विकासखंड में पदस्थ नायब तहसीलदार लोकायुक्त के चपेट में आए थे लेकिन भ्रष्टाचार के मामले कम होने की बजाय बढ़ रहे हैं जिसका जीता जाता उदाहरण परसली मैं पदस्थ पटवारी लाल बहादुर सिंह के कारनामे से समझा जा सकता है.
मंगल भारत पत्रिका एवं न्यूज़ पोर्टल इस घटना की पुष्टि नहीं करता है.