दिल्ली विधानसभा चुनाव: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को और मतगणना 8 फरवरी को तय हुई है. इसके साथ ही मिल्कीपुर और इरोड में विधानसभा उपचुनाव भी होना है.

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार, 7 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकेंगे.

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव 5 फरवरी को ही होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘यह एक ही चरण का चुनाव है. हमने मतदान बुधवार को रखा है ताकि अधिक से अधिक लोग वोट देने के लिए बाहर आएं, जैसा कि हमने महाराष्ट्र में किया था.’

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. परंपरागत रूप से दिल्ली में एक चरण में ही विधानसभा चुनाव होते हैं. दिल्ली कुल विधानसभा सीटों से 12 आरक्षित हैं, शेष अनारक्षित.

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. आम आदमी पार्टी तीसरी बार जीतने का प्रयास करेगी, जबकि कांग्रेस राजधानी में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी.

वहीं, बीजेपी आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों को जोर-शोर से उठाते हुए चुनाव जीतने की उम्मीद कर रही है.

आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस ने 40 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं भाजपा ने अभी 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची ही जारी की है.